शिरपुर पुलिस निरीक्षक के संरक्षण में अवैध धंदा फलफूल रहा

9

शिरपुर पुलिस निरीक्षक के संरक्षण में
अवैध धंदा फलफूल रहा hu

क्षेत्र में रेत तश्करी,डिझल तश्तरी, सट्टापट्टी अवैध धंधा जोरों पर सुरु

घुग्घुस : वणी तहसील के शिरपुर पुलिस थाना तथा वणी पुलिस उपविभागीय अधिकारी क्षेत्र में रेत तश्करी,डिझल तश्तरी,भंगार चोरी,अवैध सट्टापट्टी,अवैध शराब कि बिक्री खुलेआम शिरपुर पुलिस निरीक्षक के संरक्षण में चल रहा है।
शिरपुर पुलिस थाना के पुनवट,पुरड, सावंगी,कोलगांव,साखरा,शिदोला अदी जगह में निर्गुडा,वर्धा,पैनगंगा नदी से रात दिन रेत कि तश्तरी हो बड़े प्रमाण पर सुरु है। तश्तरी तथा अवैध करने वाले पर शिरपुर पुलिस निरीक्षक का आशीर्वाद प्राप्त है। जिसके कारण अवैध धंधे करने वाले लोग मुजोरी से मिल डटकर अपने कार्य क्षेत्र में पैसों के खातीर रात दिन एक करने में जुटे हैं।

राहूल ढाबा से दिन-रात अवैध डिझल कि खरेदी-बिक्री

वेकोलि पैनगंगा कोयला खदान के लिए जाने वाले मुख्य मार्ग पर कोलगांव साखरा में राहुल ढाबा चाय नाश्ता होटल कि आड़ में कोयला वाहनो से अवैध डिझल कि खरेदी बिक्री दिनदहाड़े सुरु है।
कोयला खदान में चलने वाले बड़े ट्रान्सपोर्टर से चोरी में डिझल खरीदकर सिंगल ट्रक चालक मालक को सस्ते भाव से डिझल कि अवैध खरीदी बिक्री का काम धड़ल्ले से सुरु है। होटल से रोज शैकडो लिटर अवैध डिझल कि खरेदी बिक्री जमकर सुरू है।वही थाना क्षेत्र में अलग अलग जगह पर अवैध शराब और देशी विदेशी शराब खरीदने बेचने का अवैध कारोबार जमकर सुरू है।

खेड़ा,ग्रामीण में सट्टापट्टी,झड़ी मुड़ी सुरु

वणी तहसील तथा शिरपुर पुलिस थाना क्षेत्र मे सट्टापट्टी, झंडी मुड़ी, जुआं जमकर सुरू है। विधानसभा चुनाव के समय आचार संहिता में ,सट्टापट्टी,झंडी मुड़ी, जुआं अवैध धंदा लीपाछुपी सुरु था परंतु चुनाव खत्म होने बाद से थाना क्षेत्र मे अनेक जगह पर खुलेआम अवैध धंदा फिर सुरु हुआं। जुआं के खेल में पैसा के लालच में अनेक घर बर्बाद हुए।तो कुछ लोग क़र्ज़ से आत्महत्या कर रहे हैं। परंतु पुलिस अवैध धंधे को रोकने में असफल दिख रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here