रेल्वे पटरी पर कोयला से भरा ट्रक पलटा

43

रेल्वे पटरी पर कोयला से भरा ट्रक पलटा


दुर्घटना मे वाहन चालक बाल-बार बचा


घुग्घुस: वेकोलि वणी क्षेत्र के घुग्घुस ओल्ड कोयला साइडिंग में आज सुबह 9:30 बजे के दौरान एक कोयला से भरा 18 पहीया ट्रक अनियंत्रित होकर रेल्वे पटरी में पलट गई।
घटणा में ट्रक चालक बाल बार बच गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार आज शुक्रवार सुबह 9 :30 बजे के दौरान HRG TRANSPORT कंपनी के अटैच में चलनेवाली जय संतोषी मां ट्रान्सपोर्ट घुग्घुस कंपनी कि कोयले से लदा अठरा पहीया ट्रक क्रमांक MH34 BZ6349 वेकोला घुग्घुस कोयला साइडिंग के B रैम्प के पास पोल क्रमांक 876,G29,30 में अनियंत्रित होकर रेल्वे पटरी पर पलट गई। घटणा में ट्रक चालक बच गया। रेल्वे ट्रेक पर फंसे ट्रक को सुबह देर तक मशीन कि सहायता से किसी तरह बाहर निकाला गया।परंतु रेल्वे का डैम्रेज बैठने से वेकोलि कंपनी का बडा नुकसान होने कि आशंका जताई जा रही है।बताया जाता है कि अधिकतर ट्रान्सपोर्ट कंपनी में ट्रक चालक मालक के लापरवाही से वेकोलि कंपनी को बार बार आर्थिक क्षति पहुंची रही है। ट्रक मालिक जबरन अधिक ट्रीप लगाने के लिए चालक को दबाव डालकर उनका शोषण कर रहे हैं।जिसके कारण भुख और निद न होने के चक्कर में दुर्घटना का प्रमाण बढ़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here