शालिकग्राम नगर में स्ट्रीट लाइट,बोरिंग मरम्मत,नाली,कुंडा,कचरा सफाई करने संबंध नगर परिषद को सौंपा ज्ञापन
अनुसूचित जनजाति विभाग के तालुका अध्यक्ष ने राजकुमार वर्मा ने दिया निवेदन
घुग्घुस : शालिकग्राम नगर में पिछले कई दिनों से कुछ खंभों पर स्ट्रीट लाइटें बंद हैं. जिससे क्षेत्रवासियों व राहगीरों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
जगह-जगह बोरिंग है लेकिन वे क्षतिग्रस्त हैं.खाली डंडे हिलते हुए दिख रही है।फिलहाल इन बोरिंग की मरम्मत की अत्यंत जरूरत है. जिससे आनेवाले धुपकाले में बोरिंग के पानी का उपयोग ज्यादा से ज्यादा लोग किये जा सके।धुपकाले के मौसम में क्षेत्र सभी लोग पानीं से वंचित रहेते है। टैंकर और नदी से पानी पुरी तरह प्रायाप्त नही हो रहा है।
वार्ड में लगातार कूड़े की सफाई नहीं होने के कारण जगह-जगह व कूड़ेदानों में कूड़ा जमा हो गया है। गंदगी और सुअरों के आतंक से नागरीक परेशान हैं।