नाबालिग कार चालक ने बिजली के पोल को धराशाई किया

12

नाबालिग कार चालक ने बिजली के पोल को धराशाई किया

बालाजी लांन के पास कि घटणा

घुग्घुस : शहर में नाबालिग और हजारों युवा बिना लाइसेंस के वाहन बेख़ौफ़ होकर दौड़ा रहे हैं। बाइक,कार,जीप, ट्रैक्टर,पिकअप व ञीपहिया वाहन को फर्राटे से दौड़ा कर हादसों को न्यौता दे रहे हैं। पुलिस को चौकाने वाली बात है कि अधिकांश वाहन चालकों के पास
लाइसेंस ही नहीं हैं। इसका खुलासा हाल ही में पुलिस द्वारा चलाई गई अभीयान तथा होनेवाले हादसों से पता चला है।
इसी तरह का भयानक हादसा घुग्घुस बालाजी लांन के पास देखने को मिला।
घटणा रविवार कि सुबह 10 बजे के दरम्यान कि है।
एक नाबालिग लडका बगैर लायसेंस के ट्राफिक मार्ग सुरक्षा नियमों को तोड़कर आर्या टाटा मोटर्स कार क्रमांक MH 34 AA 7401 को पब्लिक सेक्टर में नगर परिषद के पास तेजी से दौड़ा रहा था।
घटणा के दौरान नाबालिग कार चालक ने बालाजी लांन के पास लगे सरकारी बिजली पोल क्रमांक A210 को कार से टक्कर मारकर धरासाही कर दिया।पोल गीरने से सरकारी होकर कुछ घंटे तक क्षेत्र की बिजली गुल हुई। परंतु हादसे से बडी जीवीतहानी होते होते टल गई।कार किसी छोटु ठाकरे नामक घुग्घुस रहेवासी का होने का बताया जा रहा है।
घुग्घुस पुलिस ने घटणा स्थल में बिजली महावितरण अधिकारी को बुलाकर पंचनामा किया।आगे कि के लिए कार को पोलीस स्टेशन में जप्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here