माजरी में हाईवोल्टेज बिजली के करंट लगने से झुलसकर एक व्यक्ति कि मौत

35
  • माजरी में हाईवोल्टेज बिजली के करंट लगने से झुलसकर एक व्यक्ति कि मौत

वेकोलि माजरी सीएचपी बंकर के पास कि घटणा


माजरी : वेकोलि माजरी कोयला खदान क्षेत्र के सीएचसी बंकर (NMOC) के पास गुरुवार कि तडके रात एक व्यक्ति 11000 हायवोल्टेज बिजली के खंभे मे चढ़ने से व्यक्ति कि झुलसकर घटणा स्थल पर मौत हो गई।
सुञो से मिली जानकारी अनुसार गुरुवार 12 डिसेंबर कि रात वेकोलि माजरी कोयला खदान क्षेत्र के सीएचपी बंकर (रेल्वे साइडिंग )के पास कंपनी के बड़े मोटर, मशीन, तथा कालनी में विद्युत प्रवाहीत के लिए 11000 हजार हायव्होल्ट के लगे खंबे से स्पर्श होकर अजित भजनलाल राम (35)की झुलसकर घटणा स्थल पर मौत हो गई। घटणा से मिली जानकारी के अनुसार मृतक रात अपने अन्य साथी दार के साथ खदान क्षेत्र में तांबा चोरी करनें के इरादे से निकला था। परंतु बिजली प्रवाहीत होनेवाले इस खंबे का रात उसे अंदाजा नही मिला घटणा में बिजली कि तार से स्पर्श होकर बुरी तरहां झुलसे व्यक्ति कि घटणा स्थल पर मौत हो गई। मृतक माजरी वेकोलि वसाहत का रहेवासी है।
माजरी क्षेत्र से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि माजरी पुलिस थाना तथा वेकोलि सुरक्षा रक्षक के संरक्षण में कोयला खदान से तांबा,लोहा,डिझल,चोरी बड़े प्रमाण पर हो रही है। जिसके कारण चोरी करनें वाले चोरों को अब किसी का दहशत भी नहीं रहा।जिससे  खदान क्षेत्र में चोरी करते समय एक व्यक्ति कि झुलसकर घटणा स्थल पर मौत हो गई। नागरीको में पुलिस प्रशासन और वेकोलि प्रशासन से खदान क्षेत्र में गस्ती बढ़ाकर सुरक्षा कि मांग कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here