पुल और रेल्वे ट्रेक के निर्माण कार्य में डब्ल्यू.सी.एल.से ओबी का अवैध उत्खनन

15

पुल और रेल्वे ट्रेक के निर्माण कार्य में डब्ल्यू.सी.एल.से ओबी का अवैध उत्खनन


नकोडा-मुगोली,बेलोरा नए पुल पर धड़ल्ले से ओबी का अवैध परिवहन


घुग्घुस : वेकोलि वणी क्षेत्र में वर्धा नदी पर नया पुल और नए रेल्वे ट्रैक का निर्माण कार्य बड़े गती से चल रहा है। ठेकेदार का मुख्य उद्देश्य है कि निर्माण कार्य को आनेवाले नये वर्ष के कुछ महीने कंप्लेंट करके परीवहन के लिए नये रास्ते जल्द खोल देना है।पुल और रेल्वे ट्रैक का काम तेजी से तो जरुर सुरु हैं। परंतु काम मे धांदली और राॅयल्टी चोरी का मामला सुनाई दे रहा है।सुञो से मिली जानकारी अनुसार नकोडा मुगोली वर्धा नदी पर बन रहे पुल मे शुरुवात पर पैनगंगा नदी से सैकड़ों ब्रास रेती का अवैध उत्खनन(बगैर) राॅयल्टी के किया जा चुका है।अंदाजन ठेकेदार के पास इस वक्त दो-तीन सौ ब्रास रेत की राॅयल्टी पर्ची कटे होने कि गवाही ठेकेदार के माध्यम से दिया जा रहा है। लेकिन खनिज विभाग मामले को गंभीरता से नही लेने के कारण बगैर राॅयल्टी के परीवहन धड़ल्ले से सुरु है।जिसका संबंधित अधिकारी द्वारा जांच का आदेश होना भी जरूरी है।मुलानी कंस्ट्रक्शन कंपनी मे सुरुवात से अभी तक केवल तीन सौ ब्रास रेत कि राॅयल्टी पर्ची तथा रेत स्टाक दिखाकर काम धड़ल्ले से चल रहा ।नदी मे सिमेट,मिट्टी से पानी के प्रवाह को रोककर पुल का निर्माण कार्य चल रहा समस्या से नदी का पानी प्रदुषित हो रहा।

पुल और रेल्वे ट्रैक में सैकड़ों ब्रास ओबी चोरी डब्ल्यू.सी.एल.के खदान से हो रही।

नकोडा-मुगोली,बेलोरा पुल तथा रेल्वे ट्रैक मे डब्ल्यू.सी.एल.के जीओसी और नायगांव खदानों से सैकडो ब्रास ओबी का उत्खनन करने बाद परीवहन किया जा रहा है। जिम्मेदार अधिकारियों कि चुप्पी समझ से परे है।जिले में ओबी के अवैध उत्खनन पर डब्ल्यू सी एल के जिम्मेदार अधिकारी और प्रशासन अधिकारी रोक लगाने में नाकाम नजर आ रहे है। अधिकारी के नाक के नीचे कई महीनों से बगैर राॅयल्टी के ओबी का अवैध उत्खनन परीवहन धड़ल्ले से चल रहा लेकिन कार्यस्थल में अभी तक किसी ने भी कोई कार्रवाई नहीं की है।इस कार्य में कम राॅयल्टी काटे जाने की शिकायत और धांदली का आरोप है। परंतु अफसर और किसी अधिकारी ने भी अभी तक कोई जांच का आदेश नहीं दिया।शहर में डब्ल्यू सी एल ओबी का पुल और रेल्वे ट्रैक में भरने,पाटने के लिए खुलेआम अवैध उत्खनन हो रहा है।अभी तक किसी एक अधिकारी ने भी कारवाई नहीं कि है। अधिकारीयों से कार्रवाई के संबंध में पुछे जाने पर जवाब देना मुनासिब नहीं समझते सिर्फ अधिकारी कार्रवाई के नाम पर सड़क पर अवैध ओबि का परीवहन करनें वालो पर खानापूर्ति के लिए ही कार्रवाई कर रहे हैं।इस अवैध उत्खनन में जनप्रतिनिधि तथा अधिकारीयों का माफीयिओ को पुरा सहयोग मिल रहा है। रेल्वे ट्रैक निर्माण कार्य में कही समतल जगह से लाईन बिछाई जा रही है तो कही कही ओबी के टीलो को तोड़कर रेल्वे लाईन बिछाने का काम गती से चल रहा है। परंतु कुछ जगह पर नीचे गहराई से रेल्वे ट्रैक बिछाने पर आनेवाले बारीश में मनुष्य पशु प्राणी के लिए जान का धोका निर्माण हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here