रेल्वे क्रासिंग पर रोज लग रहा घंटों तक जाम, राहगीर के लिए जानलेवा साबित
ओवरलोडेड वाहनों पर दिन में प्रतिबंध लगाए
घुग्घुस : राजीव रतन चौक घुग्घुस वणी मार्ग क्र 39 पर रेल्वे क्रासिंग में उड़ान पुल का निर्माण कार्य पिछले तीन चार वर्ष से कछुआ गती से चल रहा है। ठेकेदार आर.के.मदानी में स्टाफ कि कमी के चलते व अन्य समस्या से काम मे गती नहीं दिख रहा। उड़ान पुल निर्माण कार्य क्षेत्र में रेल्वे गेट बार बार लग जाने तथा दिनभर ओवरलोडेड वाहनों के अमन गमन से ट्राफिक जाम कि स्थिति लगातार बनी रहती है। घंटों में जाम लगने से वाहनों की कतार दो तीन किमी दुरी तक लग जाती है। जिसके कारण क्षेत्र में दुर्घटना का प्रमाण बढ़ रहा है।रेल्वे ट्रेक पर बार बार जाम लगने के कारण स्कुली छाञ,डिवटी पर आने-जाने कर्मचारी तथा इमरजेंसी अंबुलेन्स को घंटों तक जाम में फसने से गंभीर समस्या उत्पन्न हो रही है।छाञ को स्कूल तथा महाविद्यालय में लेट पहुंचने से शिक्षक कि डांट अलग मिल रही।वहीं जाम के कारण स्कूल से घर मे वापस लौटने तक होनेवाले देरी से पालक वर्ग को चिंता का विषय अलग बना रहता है। ट्राफीक के कारण कर्मचारी समय पर अपने दफ्तर में नही पहुंचने से अधिकारी डांट-डपटकर कर्मचारी को घर मे वापस लौटाने के लिए मजबूर कर रहे।जाम से रोज़ ट्रको की लंबी-लंबी लगने वाली कतारों में अंबुलेन्स के फसने से इमेरजैंसी पेशंट को जान हथेली में लेकर चलना पड़ रहा।कभी कभार रेल्वे क्रासिंग मे बीड़ी वाहन तथा छोटे बड़े दुर्घटना के कारण अधिक जाम लगने से पेशंट का दम रास्ते में टुट जाता है। कछुआ गति से चल रहे निर्माण कार्य को गति से देने तथा ट्राफिक पर नियंत्रण करने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता तथा नागरिको ने जिल्हा प्रशासन से उचित कदम उठाने कि मांग कर रहे हैं।