वेकोली में अनाधिकृत लोगों आवास खाली करनें के लिए भोंगा प्रचार 

2

वेकोली में अनाधिकृत लोगों आवास खाली करनें के लिए भोंगा प्रचार 



वसाहत में कब्जाधारक को 7 दिन का अल्टिमेटम


घुग्घुस : वेकोली वणी क्षेत्र वसाहत में बीते पंधरा -बीस वर्ष से अधिकृत से अधिक अनधिकृत, रिटायर्डमेन्ट,कर्मचारी व अन्य बाहरी क्षेत्रीय लोगों ने अवैध तरीके से आवास में कब्जा जमां रखें हैं। काॅलोनी में रहेनेवाले अनधिकृत लोगों को मुफ्त कि बिजली,मुफ्त में पानी मिलने से कब्जाधारक आवास खाली करनें के लिए नहीं सोच रहें हैं।
कोई नेता के संरक्षण,कोई सुरक्षा कर्मियों के तो कोई कंपनी से संबंधित किसी अधिकारीयों,युनियन लीडर के संरक्षण से कंपनी आवासो में अवैध कब्जा जमां लिया था। वणी क्षेत्र के सुभाषनगर,गांधीनगर, इंदिरानगर, रामनगर, शास्त्रीनगर, राजीवनगर, बंगालीकॅम्प,अदी जगह पर अनधिकृत तरीके से आवासों में रहेनेवाले लोगों को आवास खाली करनें संबंध में वेकोली प्रबंधन कि ओर से नोटिस देने पर भी कब्जाधारको ने आवास को खाली नहीं किया।
जिसके बाद दि,10 जनवरी से क्षेत्रीय प्रबंधक ने सभी वसाहत में गली गली-गली भोंगा वाहन घुमाकर अनधिकृत लोगों से आवास को खाली करके कंपनी मे सुरक्षा विभाग को सौंपने के लिए आग्रह किया।
अन्यथा आनेवाले सात दिनों के अंदर अनधिकृत,कब्जाधारकों से जबरन आवास खाली करनें तथा उन पर पुलिस कार्रवाई करने चेतावनी भी दी गई है।
वसाहत में अचानक होनेवाली प्रबंधन कि कार्रवाई से अनधिकृत, कब्जाधारक, रिटायर्डमेन्ट अधिकारीयो कि धड़कन,हलचले,तेज़ हो गई। कोई अपने नेता तो कोई किसी अधिकारी से मोबाइल तथा कार्यालय में संपर्क करके ऐढी चोटी कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here