वेकोलि में सेवानिवृत्त कर्मचारी का सत्कार समारंभ कार्यक्रम

66

वेकोलि में सेवानिवृत्त कर्मचारी का सत्कार समारंभ कार्यक्रम



सेवानिवृत्त समीउद्दीन शेख का सत्कार बड़े उत्सुर्फ के साथ


घुग्घुस : दि,31मार्च को वेकोलि वणी क्षेत्र के बेलोरा नायगांव डीप कोयला खदान में कार्यरत सेवानिवृत्त कर्मचारी का सत्कार समारंभ कार्यक्रम का आयोजन कंपनी कर्मचारी,अधिकारी,पदधिकारी,द्वारा रखा गया था।
इस खदान में सज्जन,मिलनसार, सामाजिक कार्य में अग्रेसर,मानवी हक्क परीषद संस्था उपाध्यक्ष,घुग्घुस तहसील में डाॅ आंबेडकर पुतला सचिव, समाज में अच्छे कार्य करने पर दिल्ली के तालकटोरा में महात्मा ज्योतिबा फूले अवार्ड से सम्मानित,जातीमतभेदता से दूर सभी समाज से मिलजुलकर रहेने तथा जनता के सेवा में प्रोत्साहित,सामाजिक कार्यकर्ता तथा विदर्भ चंडिका साप्ताहीक न्यूज पेपर में ज्येष्ठ पञकारीता के माध्यम सभी सरकारी,गैर-सरकारी योजनाओं का गरीब को लाभ दिलाने वाले, वेकोलि वणी क्षेत्र के बेलोरा नायगांव डीप कोयला खदान में पिछले 35 वर्ष से ड्राइवर के रुप में कार्यरत समीउद्दीन शेख कि सुरु आयु 64 वर्ष पुरे होकर डिवटी से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। दि,31मार्च को उनका सत्कार समारंभ कार्यक्रम का आयोजन नायगांव उपक्षेत्रीय कार्यलय के पास रखा गया।
वेकोलि वणी निलजई कोयला खदान में पिता के बिमारी से अनफिट होने बाद बडा परीवार कि पुरी जिम्मेदारी को संजोए रखने के लिए 10 मई 1989 को डिवटी ज्वाइन किया था।31मार्च 2025 में डिवटी से रिटायर्ड हुए।
इस सत्कार सेवानिवृत्त कार्यक्रम आयोजन में समीउद्दीन शेख का सत्कार
बेलोरा नायगांव डीप कोयला खदान के अनिल बोंडे-सेफ्टी आफीसर,रमाकांत शर्मा सहायक मैनेजर,जुमडे सर मैनेजर,एससी,एसटी,कांसील तथा सिस्टा के ए.डी.मेश्राम,आयटक युनियन रवि डिकोडा,एच,एम,एस,युनियन शरद ठाकरे,बीएम,एस,युनियन पी,एन,वंजारी,अदी सभी युनियन के पदाधिकारि तथा कोयला खदान के कर्मचारी,पदाधिकारीयो ने सेवानिवृत्त कर्मचारी समीउद्दीन शेख को शाल,श्रीफल,सम्मान चिन्ह,मिठाई देकर उनका स्वागत किया। भविष्य में बीते उम्र के लिए सुख,शांती,प्रफुल्लता,प्रकाशमय बने रहे खुदा से दुआएं कि गई।
कार्यक्रम का संचालन जांभुळकर ने किया।आभार प्रदर्शन पदाधिकारी ए,डी,मेश्राम ने व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here