पडोली पुलिस स्टेशन सरंक्षण में अवैध सट्टापट्टी,जुआ धंधा बेख़ौफ़,धड़ल्ले से सुरु

32

पडोली पुलिस स्टेशन सरंक्षण में अवैध सट्टापट्टी,जुआ धंधा बेख़ौफ़,धड़ल्ले से सुरु



पड़ोसी में बडा सट्टापट्टी,जुआं धंदा चलाने के लिए पुलिस अधिकारी से मिली अनुमति


घुग्घुस : चंद्रपुर पुलिस उपविभागीय अधिकारी,स्थानीय अपराध शाखा तथा पडोली पुलिस थाना सरंक्षण में चंद्रपुर छोटा नागपुर एवं माडर्न पेट्रोल पंप समीप मटका जुआ,तीन पत्ता जुआ, झंडी मुंड़ी,चेगड, क्रिकेट सट्टा पट्टी,अवैध धंदा अनेक जगह पर धड़ल्ले से सुरु है।
बताया जा रहा है कि पिछले वर्ष के आखरी में पडोली पुलिस थाना से अवैध सट्टापट्टी,जुआ चलानें के लिए अनुमति पडोली पुलिस थाना से 500 मीटर दुर चौराहे मे दिया गया था। परंतु कुछ लोगों कि आपत्ति होने पर अवैध धंधे को चंद्रपुर छोटा नागपुर चौराहे के पास तथा पडोली माडर्न पेट्रोल पंप तब्दील कर दिया गया है।छोटा नागपुर चौराहे मे रोज हरे नेट के झोपड़ी में लाखों रु का खुलेआम अवैध धंदा धड़ल्ले से चल रहा है।
ऐसा भी नहीं है कि अवैध धंदा पब्लिक सेक्टर में चोरी छिपे धड़ल्ले से चल रहा है। कोई पुलिस अधिकारी इस बात से परहेज़ भी नहीं है।पडोली थानेदार, स्थानीय अपराध शाखा चंद्रपुर तथा उपविभागीय पुलिस अधिकारी चंद्रपुर,से लेकर सभी पुलिस अधिकारी के छञछाया में जिले के अनेक जगह सहित पडोली पुलिस थाना क्षेत्र में सट्टापट्टी,जुआ जैसे बडा अवैध धंदा खुलेआम धड़ल्ले से सुरु है।
अपने अपने आकाओं के लिए अवैध वसूली करने वाले कुछ पुलिस सिपाही,कर्मचारीयो वसुली के लिए स्पेशल ड्यूटी करने के लिए तैनात कर दिये गए है। वसुली बाज कर्मचारी अवैध धंदा करने वाले संचालन के साथ कभी होटल,बिअर बार में कभी अवैध धंदे के इर्द-गिर्द घमते हुए नजर आते हैं। कुछ पुलिस कर्मचारी आतुर भी है।  मिली जानकारी के अनुसार पडोली पुलिस थाना क्षेत्र में चंद्रपुर दुर्गापुर के सट्टा किंग जाकीर भाई, कैलास दुर्गे,निशी पिसे,अन्य एक ऐसे चारो को चौकट में चौकोनी हरे रंग के झोपडी के अंदर खुलेआम कई महीनों से सट्टापट्टी,जुआ अदी अवैध धंदा पुरी तरह सेटप हो चुका है। चंद्रपुर अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक अमोल काचोरे भी कार्रवाई के लिए कोई कदम नहीं उठाया।
धंदा अब “सब का साथ सब का विकास”निती के अनुसार चल रहा है।
सुञो से मिली जानकारी अनुसार पडोली पुलिस थाना के थानेदार के सहमती से अवैध वसुली के लिए पुलिस कर्मचारी पिपरे मेजर को वसुली का काम सौंपा गया है।वसुली में कुछ पुलिस कर्मचारी अपने अंदाज से खुदका बोजारा निकाल लेते हैं।इस अवैध सट्टापट्टी जुआ धंधा में गरीब मजदूर और मध्यम वर्गीय के लोग पैसों के लालच में फंस रहे हैं। कुछ कर्जबाजारी से आत्महत्या भी कर रहे हैं।
क्षेञवासी तथा सामाजिक कार्यकर्ता ने पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन तथा लोकप्रतिनिधि चंद्रपुर से पडोली छोटा नागपुर में सट्टापट्टी जुआ अवैध धंदा बंद करने कि मांग कर रहें हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here