पडोली थानेदार के सेटिंग से अवैध सट्टापट्टी,जुआ धंधा चलाने के लिए लंबे समय कि अनुमति मिली

27

पडोली थानेदार के सेटिंग से अवैध सट्टापट्टी,जुआ धंधा चलाने के लिए लंबे समय कि अनुमति मिली



क्षेत्र में सट्टापट्टी,तीन पत्ती जुआं धंदा चलाने के लिए पुलिस के बडे अधिकारी से मिलाप हुआ


घुग्घुस :चंद्रपुर पुलिस उपविभागीय अधिकारी,स्थानीय अपराध शाखा तथा पडोली पुलिस थानेदार के सरंक्षण में ईरई नदी किनारे छोटा नागपुर एवं पड़ोली माडर्न पेट्रोल पंप समीप मटका जुआ,तीन पत्ता जुआ,झंडी मुंड़ी,चेगड, क्रिकेट सट्टा पट्टी,अवैध धंदा पडोली में अनेक महीने से अनेक जगह पर धड़ल्ले से चल रहा है।
बताया जा रहा है कि पिछले वर्ष के आखरी में अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार तथा पडोली पुलिस थाना से अवैध सट्टापट्टी,जुआ चलानें के लिए थानेदार ने 500 मीटर दुर चौराहे मे दिया गया था।यहां पर आपत्ति दर्ज होने बाद से अवैध धंधे को चंद्रपुर ईरई नदी के किनारे छोटा नागपुर चौराहे के पास तथा पडोली चौराहा में माडर्न पेट्रोल पंप तब्दील कर दिया गया है।छोटा नागपुर चौराहे मे हरे नेट के झोपड़ी में रोज लाखों रु का खुलेआम अवैध सट्टापट्टी जुआ धंदा धड़ल्ले से चल रहा है।झोपड़ी में शाम सुबह हजारों लोगों कि भीड़ सट्टापट्टी जुआ खेलते समय नजर आते हैं। जिसमें गरीब मजदूर, किसान, मध्यवर्गीय,युवक बड़े तादात में शौकीन हो चुके हैं।
ऐसा भी नहीं है खुलेआम इतना बड़ा सट्टापट्टी जुआ, झंडी मुंड़ी का अवैध धंदा पब्लिक एरिया ,खुले मार्केट में चोरी छिपे धड़ल्ले से चल रहा है और कोई पुलिस अधिकारी,कर्मचारी इस बात से परहेज़ भी नहीं है। चप्पे-चप्पे , कोने-कोने कि खबर सभी पुलिस को है और पडोली थानेदार, स्थानीय अपराध शाखा चंद्रपुर तथा उपविभागीय पुलिस अधिकारी चंद्रपुर,से लेकर सभी पुलिस अधिकारी के छञछाया में जिले के अनेक जगह सहित पडोली पुलिसथाना क्षेत्र में सट्टापट्टी,जुआ जैसे बडा हब खुल गया है।
पुलिस थाना क्षेत्र गुरु के लिए गुरू दक्षीनां तथा अवैध वसूली करने वाले कुछ पुलिस कर्मचारीयो वसुली  झोली फैलाकर मांगते हुए नजर आते हैं। कुछ पुलिस कर्मचारी सफेद,कुछ खाकी वर्दी में वसुली के लिए स्पेशल ड्यूटी पर तैनात कर दिये गए है। कोई पुलिस रास्ते बीच खड़े होकर अवैध वसुली कर रहा है कोई अवैध धंदे वाले से वसुली कर रहा है।वसुली बाज पुलिस कर्मचारी अवैध धंदा संचालित करने वाले के साथ कभी होटलो में तो कभी रेस्तरा बार में चिकन पार्टी करते नजर आते हैं। धंदे के इर्द-गिर्द में दो तुकडो के लिए अनेक बार वसुली बाज पुलिस चक्कर लगाते हुए नजर आते हैं।कुछ पुलिस कर्मचारी थाने में पैसा देकर अवैध वसूली करने के लिए आतुर भी है।
मिली जानकारी के अनुसार पडोली पुलिस थाना क्षेत्र में चंद्रपुर दुर्गापुर के सट्टा किंग जाकीर भाई, जिले से कैलास दुर्गे, ग्राम पंचायत सदस्य निशीकांत पिसे,अन्य एक ऐसे चारो लोग मिलकर  हरे रंग के नेट कि झोपडी मे खुलेआम कई महीनों से सट्टापट्टी,जुआ,झंडी मुंडी,तासपत्ता अदी अवैध धंदा पुरी तरह सेटप कर दिए है।
वही कैलाश दुर्गे पडोली थानेदार नाम पर चौराहे मे पब्लिक के बीच जमकर ढोल पीट रहे हैं। थानेदार को परलोक का देवता माना लिया है।उनका कहेना है कि “जब तक पडोली थाने में अपना थानेदार मौजूद हैं अपना कोई कुछ नही बिगाड सकता थानेदार के माध्यम से अपनी सेटीग बड़े पुलिस अधिकारी तक हो चुकी है।थाने से लेकर बड़े पुलिस पुलिस अधिकारीयो मे महीने के लाखों रु खैरात बाटी जा रही है। उनके मुंह से यह जीक्र भी हो रहा है।मिडीया और लोकप्रतिनिधि भी उनका कुछ नहीं बिगड़ सकते हैं।ऐसे वे लोग कहे रहे हैं।क्योंकि चंद्रपुर अपराध शाखा नए पुलिस निरीक्षक अमोल काचोरे भी कार्रवाई के लिए नतमस्तक हो चुके हैं।
यहां पर सट्टापट्टी जुआ का अवैध धंदा पुलिस का साथ अवैध धंदे वाले के हाथ में देकर सुरु हुआ।यही नीती भी इनकी दिख रही है ।
सुञो के मुताबिक पडोली पुलिस थाना के थानेदार के अवैध वसुली के लिए पुलिस कर्मचारी पिपरे मेजर को वसुली करने के लिए ठान लिया गया है।साहब कि वसुली में कुछ पुलिस कर्मचारी भी अपनी जेब नोटों से गरम कर रहे हैं।
क्षेत्र में चल रहे अवैध सट्टापट्टी जुआ धंधा में गरीब मजदूर, किसान,युवक,छाञ,और मध्यम वर्गीय के लोग पैसों के लालच में बुरी तरह फंस रहे हैं। सपना देखकर सट्टापट्टी जुआ खेलने में पैसे हारने से कुछ लोग कर्जबाजारी से आत्महत्या भी कर रहे हैं।
नागरीक तथा सामाजिक कार्यकर्ता ने पुलिस आय.जी.नागपुर, चंद्रपुर पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन तथा लोकप्रतिनिधि चंद्रपुर से पडोली छोटा नागपुर में सट्टापट्टी जुआ , तीन पत्ता जुआ, झंडी मुंड़ी अवैध धंदा बंद करने कि मांग कर रहें हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here