दुर्गापुर पुलिस ने किया महुआ दारू भट्टी को नष्ट,,,,,,,,,,

25

दुर्गापुर पुलिस ने किया महुआ दारू भट्टी को नष्ट,,,,,,,,,,



संवाददाता आशिष खरोले
 दिनांक 21/04/2025 को पुलिस थाना दुर्गापुर अंतर्गत मौजा वरवट फार्म शिवार के असवल धोड़ा नाला में आरोपी द्वारा मोहादारू की हाथ भट्टी का उपयोग कर मोहा शराब का निर्माण किये जाने की सूचना पर मद्य निषेध हेतु न्यायाधीश के साथ उक्त स्थान पर छापा मारा गया तो उक्त स्थान पर
1) 2 लोहे के ड्रम जिसमें 300 लीटर गर्म मोहा ड्रम में भरा हुआ था। उसकी कीमत बत्तीस हजार/- रुपये है।
2) 2 मोहा सड़वा प्लास्टिक ड्रम में ड्रम सहित कीमत तीस हजार आठ हजार रुपये है।/_
3) 40 लीटर जग के साथ प्लास्टिक के जग में 2 गावथी मोहा शराब। छे हजार दो सो रुपये कीमत है।/-
4) 2 प्लास्टिक ड्रम चाभियाँ ,2 जर्मन घमेले
6) 2 बैरल, 1 स्टील बाल्टी, 1 प्लास्टिक छलनी, 2 प्लास्टिक पाइप के टुकड़े कीमत तीन सो रुपये है।/कुल कीमत. बहत्तर हजार,एक सो रुपये है।/
आरोपी 1. धनराज खोबरागड़े 2. दिनेश रायपुरे 3. प्रतिमा रायपुरे सभी निवासी। वरवत के खिलाफ निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक संदीप इकडे पाटिल, स्वप्निल बुरिले, गुरुदेव मजोके और वारवाट के पुलिस पाटिल ललिता रायपुरे के नेतृत्व में की गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here