घुग्घुस महामिनरल कोल वाशरी में सुरक्षा रक्षक कि मौत
सुरक्षा रक्षक वाशरी में पांच वर्ष से डिवटी पर तैनात था
घुग्घुस : उसगांव महामिनरल कोल वाशरी के अंदर तपती धूप,काले प्रदुषित वातावरण में दम घुटने से एक सुरक्षा कि अचानक वाशरी मे मौत हो गई। परंतु मृत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है।महामिनरल वाशरी में बुधवार शाम 6 बजे कि है।मृतक सुरक्षा रक्षक विजय माहुरे (35) भोयगांव निवासी वाशरी में पिछले पांच वर्ष से ड्यूटी कर रहा है। बुधवार शाम अचानक वावरी के अंदर सुरक्षा रक्षक कि मौत होने से मृतक के परीजन तथा कामगारों ने काम बंद रखा।शव को कंपनी के प्रवेश द्वार में रखकर मृतक के परीवार को मुआवजे मे मांग के लिए धरना प्रदर्शन किया। उक्त धरना में मृतक के परीवार का वाशरी प्रबंधन से कहना था कि परीवार मे एक सदस्य को स्थाई नौकरी दिया जाए मुआवजा में पत्नी और बच्चे के नाम पर पचास लाख नगदी राशी जमा कराए।अन्यथा शव को कंपनी के मुख्य द्वार से नहीं हटाने देने के लिए जिद पर अडे थे। प्रदर्शन के दिन आधी रात को वाशरी प्रबंधन ने मृतक के परीवार में एक सदस्य को वाशरी में स्थाई नौकरी देने और पत्नी,बच्चे के नामपर 5 लाख नगदी राशी देने का आश्वासन देकर मामले को डराने धमकाने बाद थंडे बस्ते में लिया। कंपनी मे मुआवजे से मृतक के परीवार अस्विकृत है। घुग्घुस पुलिस तथा दंगा नियंत्रण दल घटनास्थल में पहुंचकर भीड़ पर नियंत्रण किया।जिससे वाशरी में तोड़फोड़,दंगा जैसे कोई अपरिचित घटणा नहीं हुई।