GRN ट्रान्सपोर्ट कंपनी मे मजदूरों से पशुवत,अमानुषपणा,कृत्य 

13

GRN ट्रान्सपोर्ट कंपनी मे मजदूरों से पशुवत,अमानुषपणा,कृत्य



कोयला खदान मे मजदूरों को जानवरों की तरह ठुंस -ठुंस कर आयसर वाहन से पहुंचाया जा रहा है।


यवतमाल : जिला में वणी तालुका अंतर्गत बेलोरा,नायगांव,निलजई कोयला खदान में वेकोलि कंपनी ने मिट्टी खुदाई का ठेका जि .एन. आर. प्रायवेट कंपनी को दिया है।
इस कंपनी में अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में अपने मजदूरों के साथ गैर बर्ताव किया जा रहा है कोयला खदान के अंदर नौकरी करने वाले मजदूरों के साथ पशु आचरण, जानवरों के जैसा व्यवहार कर रहा है। खदान के अंदर नौकरी करनें वाले मजदूर को आने-जाने के लिए आयसर वाहन में ठुंस -ठुंस कर अनैतिकता ,जानवरो के जैसे भरा जा रहा है।शैकडो मजदूरों को एक ही वाहन में लादकर पचास से सौ फिट गहेरी खदान के अंदर भेजा जा रहा है।

बताया जाता है कि वेकोलि सुरक्षा के मामले में हर वर्ष सुरक्षा सप्ताह का आयोजन करती है। लेकिन जि.आर. एन. कंपनी ने अपनी सुरक्षा नीति को पूरी तरह से अनदेखी कर रही है।
वेकोलि कोयला खदान में सड़कें हमेशा अच्छी स्थिति में नहीं होती हैं।खदान में ऐसे अनेक स्थानों पर बड़े बडे गड्ढे होते।कहीं चढ़ाव तो  कहीं उतार में कुछ समझ में नहीं आता।ऐसे स्थानों पर खड़ी ढलान मे किसी वक्त वाहन का संतुलन भी बिगड़कर खदान के अंदर कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।जिससे शैकडो लोगों कि जाने खदान के अंदर दुर्घटना होने से समां सकती है। अधिकतर अंधेरे में खदान के दुर्घटना होने कि संभावना हमेशा बनी रहेती है।ऐसे स्थिती मे खदान में काम करने वाले मजदूरों को अपनी सुरक्षा का ध्यान स्यंयम रखना आवश्यक है।जि.आर.एन. कंपनी अपने मजदूरों को आयसर वाहन में क्षमता से अधिक कृत्य, जानवर कि तरह लादकर खदान के अंदर तक लाने ले जाने का कार्य बडे प्रमाण पर कर रही है।

जि.आर. एन.कंपनी के इस अवैध,गैर बर्ताव,खतरनाक और मजदुर का जानलेवा यातायात सुरु होने के बावजूद वेकोलि कंपनी के अधिकारी,सुरक्षा गार्ड, यवतमाल उपक्षेत्रीय अधिकारी, वणी, शिरपुर पुलिस के उपविभागीय पुलिस अधिकारी के लचिलता के कारण कोयला खदान में जि.आर.एन.ट्रान्सपोर्ट कंपनी का दुर्घटना दायक यातायात लगातार जारी है।कंपनी में किसी तरह मजदुरो मजदुरी मिल रही है।

परंतु जान को जोखिम में डालकर बडे समस्याओ का सामना भी करना पड़ रहा है। नागरिकों ने गंभीर मामले पर तुरंत निष्कर्ष निकालने कि मांग शासन प्रशासन तथा वेकोलि,जि.आर.एन.कंपनी से कि है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here