टाटा ॲस माल वाहन में लगी आग
वणी नायगांव पुनवट के पास कि घटणा
वणी : दि, 16 मई सुबह 9:30 बजे के दौरान वणी यवतमाल महामार्ग क्रमांक 7 पर पुनवट गांव के पास टाटा ॲस माल वाहन में शार्ट सर्किट होने से भयानक आग लगी।इस आग से कोई जीवहानी नही हुई परंतु माल वाहन जलकर खाक हुई।
सुञो के अनुसार टाटा ॲस माल वाहन क्र एम एच 34 एबी 7902 में वाहन मालिक धनराज भोंगळे रा,शिवनी(नया)वणी तहसील में बेटी के शादी के लिए दहेज का समान लेकर जा रहा था।बीच रास्ते में वणी यवतमाल महामार्ग क्रमांक 7 पर नायगांव पुनवट के पास अचानक वाहन में आग लगी।आग में सतर्क होकर किसी वाहन में रखे दहेज के समान सहीत चालक संजु सिंघे को बचाया गया। परंतु घटणा स्थल में समय पर पुलिस और अग्निशमन वाहन नही पहुंचने से लाखों रु का माल वाहन आग कि लपटों जलकर बुरी तरह खाक हुआ। वाहन के जलने से मोटर मालिक का लाखों रु नुक़सान बताया जा रहा है।










