वेकोलि भांदेवाडा खदान में नीजी वाहन से बारूद कि धुलाई
खान प्रबंधक गवई कि लापरवाही
वणी : वेकोलि वणी नार्थ भालर क्षेत्रीय अंतर्गत राजुर भांदेवाडा भुमिगत खदान में सुरक्षा प्रति लचिलता और खान प्रबंधक गवई कि लापरवाई से खदान में हादसे का दौर चरम पर है। खदान के अंदर बीते कुछ महीना पहले बीमार संकेत गोरघाटे जनरल मजदूर कि प्रबंधक के लापरवाई से मौत हो गई थी।उसके बाद खदान के अंदर 21 मई को सुबह चार बजे 208 डिप लेवल 14 मे बंकर के नीचे सफाई करते समय उपर से दो मजदुर पर मल्बा गीरने से मल्बे में दबकर बुरी तरह घायल हुए। हादसे में शंकर राऊत और रितीक मोहीतकर नामक मजदूर बताया जा रहा है। दुर्घटना में घायल हुए दोनो मजदूर को इमरजेंसी में वणी के आस्था और सुगम में इलाज करनें बाद डिस्चार्ज किया। मजदूरों का आरोप है कि खदान में प्रबंधन द्वारा मजदूरों का शोषण लगातार किया जा रहा है। भांदेवाडा भुमिगत खदान में अधिकारी के वाहन से विस्फोटक पदार्थ (बारुद) कि सप्लाई लगातार जारी है। जानकारी के अनुसार बारूद एक स्फोटक पदार्थ होने के कारण खदान में बारुद सप्लाई के लिए स्पेशल Explosive वाहन का उपयोग किया जाता है। परंतु खान प्रबंधक गवई कि लापरवाई के चलते मजदूरों को जबरन डरा,धमकाकर खदान में बारुद को अधिकारी के एक नीजी वाहन से भेजा जा रहा। खदान में विस्फोटक पदार्थ के पहुंचाने से कभी भी बडा हादसा हो सकता है।जिससे बेकसूर मजदूरों कि बड़ा विस्फोट से जान जा सकती है। खदान में कभी अंबुलेन्स से कभी अधिकारी के अपने नीजी वाहन से विस्फोटक,बारूद भेजकर बेकसूर मजदूर के जान के साथ खिलवाड़ किया जाता है।खान प्रबंधक द्वारा जबरन मजदूरों को डरा,धमकाकर खदान में कोई भी नौकरी देकर प्रताड़ित किया जाता है। रास्ते में विस्फोटक से कभी भी खदान में बडा हादसा हो सकता है। बेकसूर, लाचार मजदूरो ने वेकोलि प्रबंधन,डीजीएम एस विजीलेंस,अदी जांच टीम से भांदेवाडा भुमिगत खदान में तानाशाह,लापरवाह, अधिकारी पर कार्रवाई करने कि मांग कर रहे।