वियांश भेले ने रचा इतिहास

76

वियांश भेले ने रचा इतिहास



3 वर्ष के उम्र में राष्ट्रीय प्रतिज्ञा सुनाई


घुग्घुस : हौशला, जज्बा, जुनून हो तो हर बात,को कर दिखाना मुश्किल नहीं होता बल्कि मंजिल को पा लेना आसांन हो जाता है। जिनकी कोई हद और उम्र नही होती है।
ऐसे घुग्घुस शहर में लिटील जिनियस प्ले ग्रुप एंड प्रि-प्रायमरी स्कूल के एक तीन वर्ष के उम्र में वियांश मंगेश भेले नन्हे ने ‘india is my country ‘राष्ट्रीय प्रतिज्ञा को बडे स्पष्ट, उच्चारण, आत्मविश्वास तथा देशभक्ति कि भावनात्मक लगाव के साथ प्रस्तृत कर सबके भावना तथा दिल को जीत लिया।
वियांश भेले ने इस अलौकिक प्रतिज्ञा कि 19 मई 2025 को अधिकारिक स्तर पर पुष्टि कि गई है और उन्हें “इन्फुलुन्सर ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड” बाल श्रेणी मे शामिल कर सम्मानित किया गया।
वियांश भेले कि अव्दितीय उपलब्धी में स्कूल कि शिक्षिका तथा प्राध्यापिका रजिया अकबर शेख का सटीक मार्गदर्शन विशेष रूप से सराहनीय रहा तथा उनके माता-पिता मंगेश अशोक भेले,श्रिमती मनिषा मंगेश भेले इनका बडा महत्वपूर्ण योगदान रहा।
नन्हा वियांश मेले कि उपलब्धि ने पाठशाला के साथ-साथ उनके परिवार तथा पुरे घुग्घुस शहर के लिए गौरतत्वित हाशील कि है।
बच्चे होनहार बनने के लिए स्कूल तथा परीवार की भुमिका सक्रिय और महत्वपूर्ण होना अति आवश्यक भी होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here