घुग्घुस में टॅक्स फ्री अवैध होर्डिंग-बैनरो का बढ़ता क्रेज
सीओ निलेश रांजनकर की पहेली कार्रवाई
घुग्घुस : चंद्रपुर जिल्हा के घुग्घुस शहर मे टॅक्स फ्री होर्डीग-बैनरो का चलन पिछले कई वर्ष से चल रहा। बताया जाता है कि शहर में किसी नेता के आगमन,तीज त्यौहार,पार्टी के किसी नेता का आगमण हो, कार्यकर्त्ता के जन्मदिन अवसर पर भी शहर के बीच रोड में,चौक,चौराह के किनारे,वेकोलि वसाहत मे,वार्ड में जगह-जगह लकडी के बल्ली, बिजली के खंभो मे अवैध होर्डीग-बैनर कई महीने तक लवारीश कि तरह लटकते रहेते है। समाजिक और राजकीय पक्ष से जुडे कुछ नेता और कार्यकर्त्ता अपनी इमेज चमकाने के चक्कर मे आए दिन शहर के खुफसुरती को बिगाड़कर रख दिए है। जिसके कारन स्थानिक लोग परेशान है।नजरे झुकी,दुर्घटना घटी,होर्डीग-बैनर नीचे लटकने की वजह से दुर्घटना होने की संभावना सतत बनी रहेती। कभी-कभी तेज आंधी-तूफान में होर्डिंग बैनर रोड के बीच में पडा रहेता है।उसे उठाने कि जहमत तक कोई नही करता है।
बताया जाता है कि घुग्घुस नगर परिषद मे नए सीओ निलेश रांजनकर के आनें के बाद से अवैध होर्डीग-बैनर पर कोई कड़ी कारवाई नही होने से अवैध होर्डीग-बैनर लगाने का क्रेज बढता ही जा रहा है। पहले एक आमदार का अवैध होर्डिंग बैनर पार्टी के चेले चपाटे के साथ महीनों तक चमकता था। परंतु अब शहर एक साथ तीन-तीन आमदार के टॅक्स फ्री होर्डीग-बैनरो कार्यकर्ता,चेले,चपाटे चमका रहे हैं।
जिससे यह न्यायलय का सरासर अवहेलना भी हो रहा। महाराष्ट्र राज्य तथा जिले मे हर वर्ष अवैध होर्डिंग बैनर हटाने के लिए न्यायालय और जिल्हा परीषद का आदेश भी जारी किया जाता है।परंतु नगर परिषद द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नही किया जाता है। शहर मे बढ़ते अवैध होर्डिंग बैनर को देखकर ऐसा लगता है की किसी नेता व अन्य पदधिकारी के भय से नगर परिषद के सीओ कारवाई के लिए ठोस कदम नही उठा पा रहे है। जिसके कारण अवैध होर्डीग-बैनर लगानेवाले के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।
- पर्यावरण के दुसरे दीन शपथविधी बाद अवैध होर्डिंग बैनर हटाओ मुहिम चलाई गई।