वेकोलि कोयला खदानों से लाखों रु का स्क्रैप चोरी में एक गिरफतार,अन्य फरार

22

वेकोलि कोयला खदानों से लाखों रु का स्क्रैप चोरी में एक गिरफतार,अन्य फरार



सी.एच.पी.बंकर,जी.ओ.सी.स्टोर रुम, कारगिल चौक,से लाखों कि लोहा चोरी


घुग्घुस : स्क्रैप संचालको द्वारा वेकोलि वणी क्षेत्र के बंद एवं चालु खदान में जीओसी, नायगांव,निलजई,उकणी ,नकोडा, मुगोलि,पैनगंगा,कोलगांव,कोयला खदानो से लोहा,तांबा,पितल,लोहा प्लेट, बंकर रोलर,मोटर,इंजन,केबल,डिझल अदी लाखों रु स्क्रैप कि चोरी करने का अनुमान है। स्क्रैप चोरी से वेकोलि को लाखों रु का नुक़सान ह़ो रहा।वेकोलि प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन द्वारा रात गस्त बढाने कि मांग नागरीको ने कि है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार जीओसी बंद कोयला खदान क्षेत्र में आय.आर.बंकर,100 टन कांटा घर,बैरमबाबा परीसर,जीओसी स्टोर रुम, कारगिल चौक,नकोडा खदान क्षेत्र से लोहा,तांबा,इंगल,लोहा प्लेट,रोलर,केबल,पितल,मोटर,इंजन,बैटरी, ट्रान्सफार्मर,मशीन अदी कि चोरी करनेवाले आरोपी अस्लम कुरैशी को गिरफ्त करने बाद छोड दिया है। चोरी में सक्रिय अन्य आरोपी पुलिस गिरफ्तारी से फरार बताए जा रहे हैं।
वही बीते कुछ महीनों से मुगोलि खदान से क्षतिग्रस्त पोकलॅड मशीन के परचक्के, पुर्जे खोलकर भंगार चोर उडा ले गए हैं। मशीन कई करोड़ कि होने कि आशंका है। परंतु चोर अभी तक नही मिले।
सुञो से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि  केजीएन स्क्रैप संचालक और अन्य भंगार दुकानदारो द्वारा पिछले कुछ महीने से रात चार पहीया वाहन मे बगैर नंबर प्लेट से अपने टोली और गुर्गे के बदौलत वेकोलि के चालु और बंद खदान से स्क्रैप कि चोरी कर रहे हैं। रात शराब के नशे में धुत्त होकर यह भंगार चोर  सुरक्षा रक्षकों को धारदार हथियार दिखाकर धक्का-मुक्की करते हैं। चोरी में लाखों रु का स्क्रैप लेकर रफुचकर हो जाते हैं। क्षेत्र में रात चोरों कि दहशत अधिक होने से महीला भी अकेले आने-जाने के लिए घबरा रहे हैं।
लोहा चोरी में अब तक वेकोलि को करोड़ों का नुक़सान भी हुआ है।सवाल?अब वेकोलि और पुलिस के सुरक्षा प्रणाली पर उठ रहा है।आखीर चोर के हौसले इतने बुलंद क्यों है? खुलेआम बॅक ऑफ इंडिया के पीछे बीच बस्ती में कांटा मशीन रखकर लोहा,स्क्रैप बिक्री खरेदी का अवैध व्यापार धड़ल्ले से सुरु है। यह धंदा केजीएन स्क्रैप संचालक के साथ पार्टनरशीप में अन्य लोग होने कि जानकारी हासिल हुई। तीन लोग फरार है।
भंगार चोर और स्क्रैप संचालक पर पुलिस कि बडी कारवाई नहीं होने से चोरी का धंदा मुजोरी से चल रहा। भंगार कि दुकान में प्लास्टिक,टिन, टप्पर,के आड में लोहा,पितल,तांबा, मशीन,केबल,बैटरी अदी महेगे चोरी के समान बेचें जा रहे हैं।
मुगोलि,जीओसी ,रेल्वे पुल के पास से लोहा प्लेट,इंगल,सलाख भी चोरी करने करने बाद महगे दरो से भंगार के दुकान में बेचा जा रहा है।
नागरिकों ने वेकोलि प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन से रात गस्त बढाने तथा भंगार के दुकान कि जांच करने कि मांग कर रहे है।चोरी में पकड़े गए स्क्रैप संचालक तथा भंगार चोरो पर कडी कार्रवाई करने कि मांग जिला प्रशासन से कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here