वेकोलि खदान से लोहा चोरी करनेवाले फरार आरोपी पुलिस गिरफ्त से अभी तक क्यो? बाहर
सी.एच.पी.बंकर,जी.ओ.सी.स्टोर रुम, कारगिल चौक,लोहा पुल से लाखों कि लोहा चोरी
घुग्घुस : शहर में सुरु स्क्रैप संचालको का आतंक वेकोलि में भारी पड़ रहा है। स्क्रैप संचालक द्वारा वेकोलि वणी क्षेत्र के रियायसी क्षेत्र बंद एवं चालु खदान में घुग्घुस जीओसी खदान,वेकोलि रेल्वे लोहा पुल ,नायगांव सीएचपी,निलजई,उकणी खदान,नकोडा रेल्वे लाईन , मुगोलि खदान,पैनगंगा,कोलगांव,कोयला खदानो से लोहा,तांबा,पितल,लोहा प्लेट,बंकर के बेल्ट रोलर,बड़े मोटर,वाहन इंजन,तांबा केबल, मशीन डम्पर से डिझल अदी लाखों रु का स्क्रैप महीने भर में चोरी करने का सिलसिला जारी है।खदान से रात दिन स्क्रैप चोरी मे वेकोलि प्रशासन को लाखों का क्षति पहुंच रहा है।
परंतु कुछ सुरक्षा अधिकारी और कर्मचारी के निष्क्रियता चलते खदान में चोरी का प्रमाण बढ रहा।वेकोलि वणी क्षेत्र में कुछ जगह पर सुरक्षा कर्मचारीऔर भंगार चोर मे आपसी मेल-मिलाप घनिष्ठ होने से भंगार चोरो को लोहा चोरी करने के लिए खुला छूट मिल रहा। सांठगांठ से लोहा चोरी बडे प्रमाण पर किया जा रहा।वेकोलि प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन दोनों मिलकर रात गस्त बढाने कि मांग नागरिको द्वारा कि जा रही है।
घटणा से मिली जानकारी अनुसार जीओसी बंद कोयला खदान क्षेत्र में आय.आर.बंकर,100 टन कांटा घर,बैरमबाबा परीसर,जीओसी स्टोर रुम, कारगिल चौक,नकोडा खदान क्षेत्र से लोहा,तांबा,इंगल,लोहा प्लेट,रोलर,केबल,पितल,मोटर,इंजन,बैटरी, ट्रान्सफार्मर,मशीन अदी चोरी करने पर बगैर लायसेंस धारक आरोपी अस्लम कुरैशी को घुग्घुस पुलिस ने गिरफ्तार करने बाद छोड दिया है।
परंतु चोरी में सक्रिय अन्य आरोपी पुलिस गिरफ्तारी से दो दिन गुजरने का बाद भी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने जप्ती में एक आरोपी सहीत बंकर के बेल्ट रोलर और लोहा प्लेट ,एंगल किया। लेकिन मोजमाप मशीन पर बगैर के लौटा दिया।
वही मुगोलि खदान से कुछ महीने पहीले बीड़ी पोकलॅड मशीन के खुले परचक्के,पुर्जे को खोलकर शैकडो टन लोहा भंगार चोर लेकर रफुचकर हो गए हैं।जिसकी तलाश करते-करते महीने बीत गए हैं। लेकिन चोर का पता नही लग सका। घुग्घुस में स्क्रैप संचालक मजे लुट रहे।
मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि रात शराब के नशे मे केजीएन स्क्रैप संचालक के गुर्गे और अन्य भंगार दुकानदारो द्वारा पिछले कुछ महीने से रात चार पहीया बगैर नंबर प्लेट टाटा सुमो,पिकअप,आयसर,वाहन से अपने टोली और गुर्गे के बदौलत वेकोलि के चालु और बंद खदान से स्क्रैप कि चोरी कर रहे हैं।
चोरी में अब तक वेकोलि को करोड़ों का चपत भी लग रहा। नागरीक का वेकोलि और पुलिस के सुरक्षा प्रणाली पर सवाल यह उठ रहा है कि रात गस्ती होने के बाद भी लाखो की लोहा चोरी कैसे हो रही है। दिनों दिन चोरो के हौसले इतने बुलंद क्यों हो रहे है? क्षेत्र में भंगार दुकान कि आड लाखों का लोहा गायब होने के बावजूद भी दुकानों में क्यों ?नहीं छानबीन नही कि जाती है।
संचालक पर केवल दिखावे के लिए कार्रवाई कि जा रही।चोरी में पकड़े गए आरोपी को कुछ घंटे में रिहा कर देते हैं।शहर के बीच बस्ती में पिछले कुछ महीने से खुलेआम बगैर लायसेंस धारक बॅक ऑफ इंडिया के पीछे कांटा मशीन रखकर लोहा,स्क्रैप मोजमाप का अवैध व्यापार धड़ल्ले से सुरु है। यह धंदा केजीएन स्क्रैप संचालक के साथ अस्लम और अन्य लोग पार्टनरशीप में सुरु करने कि जानकारी मिली है।
मुजोर भंगार चोर, गुर्गे ,टोली और स्क्रैप संचालक पर पुलिस कि अभी तक कोई बडी कारवाई नहीं होने से चोरी का धंदा मुजोरी से फल-फूल रहा। भंगार कि दुकान में प्लास्टिक,टिन,टप्पर,खाली शिशी के आड में लोहा,पितल,तांबा,सलाख,मशीन,केबल,बैटरी अदी महगे चोरी के समान बेचें जा रहे हैं।मुगोलि,जीओसी रेल्वे लाईन,पुल के पास से रोज लोहा प्लेट,इंगल,सलाख भी चोरी करने करने बाद महगे दरो पर खुले बाजार में बेचा जा रहा है।
सलाख चोरी में कंपनी के सुरक्षा रक्षक खुद लोहा चोरो को सहयोग कर रहे हैं। सुरक्षा रक्षक के साथ लोहा चोरों का सांठगांठ होने का मामला सुनाई दे रहा।नागरिकों ने वेकोलि प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन से रात गस्त बढाने तथा भंगार के आड में किमती समान बेचने कि जांच करने कि मांग कर रहे है।
चोरी में पकड़े गए स्क्रैप संचालक तथा भंगार चोरो कि टोली पर कडी कार्रवाई करने कि मांग कर रहे हैं।चोरी में पकड़े लोहा के साथ कांटा मशीन जप्त करने तथा दुकान का लायसेंस रद्द करने की मांग कर रहे।छोटे मछ्ली को छोड़कर बडे मगरमच्छ पर बडी कारवाई करने कि मांग जिला पुलिस प्रशासन से कि जा रही है।