रात में संचालित होनेवाली स्क्रैप दुकानदारों पर कडी कार्रवाई करें

36

रात में संचालित होनेवाली स्क्रैप दुकानदारों पर कडी कार्रवाई करें !



दुकान मे चोरी से खरेदी गई किमती समान पर जांच मोहीम चलाए


घुग्घुस : औद्योगिक शहर होने के कारण यह वेकोलि खदान,एसीसी सिमेट कारखाना,लाॅयड्स मेटल कारखाना,कोलवाशरी,बड़े बड़े उद्योग कारखाना का समावेश है।रेल ट्रान्सपोर्ट, ट्रक ट्रान्सपोर्ट के लिए बडी रेल पटरी,चौड़ा रस्ता,उड़ान पुल का निर्माण कछुआ गति से चल रहा।बांधकाम में उपयोग मे लाए जानेवाले किमती लोहे,सलाख,लोहा प्लेट,एंगल अदी समान कई वर्ष से निर्माण कार्य स्थल में भगवान भरोसे पड़े रहेने से भंगार चोरों कि बुरी निगाह बड़े बड़े किमती समान पर टिक चुकि है।
भंगार चोर और सुरक्षा रक्षक कि सेटीग से रात बेरात रेल्वे पटरी में बिछाए जानेवाला लोहा,सलाख,लोहा प्लेट तथा घुग्घुस राजीव रतन रेल्वे उड़ान पुल बांधकाम निर्माण कार्य में उपयोगी लोहा,सलाख,प्लेट भंगारो में कवळीयो के दाम में बेच रहे। जिससे कंस्ट्रक्शन कंपनी को लाखों का चुना लग रहा।बांधकाम निर्माण स्थल से अभी तक सैकड़ों टन सलाख चोरी होकर पुलिस कार्रवाई केवल एक्के दुक्के लोगों पर हुई है।
चोरी का माल गायब होकर अभी तक स्क्रैप संचालक डकार ले रहे हैं। कुछ घंटे के लिए चलने वाली पुलिस जांच कुछ घंटे में दबा दिया जाता है। चोरी में गिरफ्तार किया गया आरोपी दुबारा छुटकर वही गुनाह करनें लगता है। पुलिस कि कडी कार्रवाई स्क्रैप संचालक तथा उनके गुर्गे पर नही होने कारन चोरी का पेशा मुजोरी से चल रहा।

वेकोलि को टार्गेट पर रखा। स्क्रैप संचालक ,सभी गुर्गो ने

वेकोलि वणी क्षेत्र के चालु,बंद खदानों को घुग्घुस शहर के बड़े स्क्रैप संचालको ने लोहा चोरी के लिए टार्गेट बना कर रखा है।घुग्घुस, जीओसी,नायगांव,निलजई,उकणी,नकोडा,मुगोलि,पैनगंगा,कोलगांव,जुनाड,कोलारपिपरी,माजरी,तेलवासा,ढोरवासा,पवणी,सास्ती,गौरी,बल्लारपुर ,चंद्रपुर जिले के अनेक खदानों से रोज लाखों रु का लोहा,पितर,तांबा ,केबल,मशीन,मोटर,बैटरी,डिझल, ट्रान्सफार्मर , अल्युमिनियम चोरी हो रहा।जिससे बडे स्क्रैप संचालक चांदी काट रहे। कंपनी चोरी से करोड़ों का घाटा सह रही। पिछले सप्ताह घुग्घुस जीओसी खदान क्षेत्र से आय.आर.बंकर और कारगिल चौक काटा घर के पास में पांच टन से अधिक लाखों का लोहा, प्लेट,बेल्ट रोलर, महेंगे समान चोरी हुए। लेकिन पुलिस कि पकड कारवाई में केवल छं हजार का लोहा चोरी मे बताया है।इस चोरी मे एक आरोपी को पकड़कर कुछ घंटे बाद छोड दिया। अन्य आरोपी को पकडने में पुलिस को बहुत जिद्दजहेद करना पड़ा। आखीर में सभी को हिरासत में लिया।परंतु बगैर लायसेंस के चलनेवाले इस स्क्रैप संचालक पर अभी तक कडी कार्रवाई क्यो नही हुई।सवाल समाज के बिच उठ रहा।केजीएन स्क्रैप संचालक के बदौलत पार्टनरशीप में धंदा करने के लिए गुर्गे को सुनहरा मौका मिला था। परंतु लोहा चोरी में केवल गुर्गे को आरोपी बनाकर छोड़ दिया।कानुनी नियम अनुसार चोरी का माल खरेदी करनेवाला और बिक्रि करनेवाले दोनों पर कार्रवाई होना चाहिए। लेकिन पाच टन लोहा खरेदी करनेवाले संचालक पर पुलिस कि कोई आंच तक नही आइ।लोहे का कुछ हिस्सा पुलिस जप्त किया। अवैध धंदे मे मोज-माज के लिए इस्तेमाल किया किमती कांटे को उसी जगह छोड दिया है।वेकोलि प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन से रात सुरक्षा गस्त बढाने के लिए आवाज उठाई जा रही है।शहर में रात दुकान सुरु रखनेवाले स्क्रैप संचालक,तथा धारदार हथियार लेकर घुमनेवाले नशेडी गुर्गे पर कडी कार्रवाई करने कि मांग जिला प्रशासन से नागरीक तथा समाजिक कार्यकर्ता द्वारा कि जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here