भारतीय मजदूर संघ(BMS)स्थापना दिन मनाने के साथ ,आंदोलन का फूंक दिया बिगुल
घुगुस- दिनांक 23 जुलाई 2025 भारतीय मजदूर संघ के 70 वर्ष पूरे होनेकी खुशी में *वेकोली वणी क्षेत्र के सभी इकाई में ध्वजपूजन,मिठाई वितरण कर एवं सरकारी स्कूल साखर ग्राम में छतरी,रेनकोट एवः स्कूली साहित्य बाट कर “भारतीय मजदूर संघ स्थापना दिवस” मनाया गया!* साथही अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के आव्हान पर भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ वणी-ताडाली द्वारा ,वणी क्षेत्र एवं कंपनी लेवल संघटन के 14सूत्रीय मांगों को लेकर दिनांक 24 जुलाई से सितंबर माह तक चरणबद्ध आंदोलन हेतु,सभी इकाई में द्वारसभा लेकर जनजागरण एवं सम्बोधित किया गया! क्षेत्र के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी द्वारा सभी इकाई में जाकर द्वारसभा लेकर संघटन के मांगपत्र को समझाकर बताया गया! इसमें प्रमुखतासे मा. विजय मालवी(अध्यक्ष)मा. अनंतकुमार गुप्ताजी(महामंत्री)मा. सुभाष तातावार(कोषाध्यक्ष) मा. सुरेश भोयर(सयुक्तमहामंत्री) मा. ब्रिजेश सिंह(कल्याण समिति सदस्य वणी क्षेत्र)मा. डी. बी.राठोड़(सुरक्षा समिति सदस्य) एवं क्षेत्रवार द्वार सभा हेतु मा. लखन जी हिकरे(उपाध्यक्ष ,वणी क्षेत्र प्रभारी)मा. विनोद जी ढुमने (मंत्री) मा.हरिदासजी सोनेकर(उपाध्यक्ष,CWS प्रभारी)मा. विनोद जी लोहबले (मंत्री) इनका मार्गदर्शन मिला. :::::////:::::: राजेंद्र पाचभाई