उपक्षेत्रीय प्रबंधक ,पुलिस निरीक्षक के निष्क्रियता से चोर के हौसले बुलंद है
घुग्घुस:-वेकोलि जीओसी खदान परीसर में आय.आर.बंकर, स्टोर रुम के पास कुछ महीने से कबाड़ चोरों का गिरोह सक्रिय होने के कारण अभी तक कबाड़ चोरों ने घुग्घुस जीओसी खदान परीक्षेत्र मे आनेवाले आय.आर.बंकर के पास से डीपी ट्रांसफार्मार तोड़कर लाखों रुपये के तांबे ,लोहा,रोलर,प्लेट चोरी की है।
गौरतलब है कि आय.आर.बंकर परीक्षेत्र में पिछले कुछ महीने से कबाड़ माफियाओं ने आतंक मचाकर रखा है। सुरक्षा रक्षक को कहेना है कि स्थानीय कबाड़ चोर का एक बडा गिरोह जबरन रात बेरात बंकर क्षेत्र में घुसकर सुरक्षा रक्षकों को खदान से चोरी करने के लिए धमका रहा है। खदान परीसर से कबाड़ चोरी नही करने देने पर उन्हें नशे मे अवैध हत्यार का भय दिखाकर जान से मारने कि धमकी दी जाती है।
घटणा पिछले रविवार कि रात तड़के दो से चार बजे के दौरान कि है, वेकोलि जीओसी खदान में आय.आर.बंकर के पास कबाड़ चोरो ने डीपी ट्रांसफार्मार फोड़कर और स्टोर रुम का ताला तोड़कर लाखों रु का महेंगा सामान चोरी किया है।वही स्टोर रुम के सामनेवाले दरवाजे का ताला तोड़कर स्वयंम का ताला लगाकर रुम को जकड़ दिया था। रूम के पिछले वाले हिस्सा से दरवाजा तोड़कर महीनों से लोहा,तांबा,पितल,कापर,रोलर कि चोरी चल रही थी।
हमेशा कबाड चोर रात बेरात के समय पर बंकर के पास वेकोलि और एमएसएफ के कुछ जवानों को अश्लील गाली-गलौच देते हुए अवैध हत्यार दिखाकर जबरन लोहा,तांबा,रोलर,अदी महेगे सम्मान कि चोरी कर रहे थे। कुछ सुरक्षा जवान के सहमति ,सांठगांठ से लोहा,तांबा कि चोरी मे मामले का पर्दाफाश हुआ है।ऐसे कबाड़ चोरों के साथ चोरी में शामिल वेकोलि सुरक्षा रक्षक और एमएसएफ सुरक्षा बल पर कंपनी और पुलिस प्रशासन से कडी कार्रवाई करने कि मांग कि जा रही है।पहले इसी स्थान से लोहा के प्लेट और बंकर के रोलर बड़ी मात्रा पर चोरी हुई थी।अब ट्रान्सफार्मर और स्टोर से महेगे सामग्री चोरी हुई है।चोरी में संलग्न हुए दो सुरक्षा रक्षक पर पुछताछ कार्रवाई सूरु है। परंतु मुख्य सुञधार पुलिस के गिरफ्तारी से बाहर बताया जा रहा है।
स्थानीय नागरिकों ने पुलिस निरीक्षक से सीसीटीवी के माध्यम से भंगार चोर और दुकानदारों कि जाँच करने तथा तांबा चोरी में शामिल सभी चोर और स्थानीय स्क्रैप दुकानदारों को गिरफ्तार करने तथा रात में गश्त बढ़ाने की माँग समाजिक कार्यकर्ता ,नागरिकों ने जिला पुलिस प्रशासन से की है।
वेकोलि उपक्षेत्रीय प्रबंधक ने घुग्घुस पुलिस स्टेशन में तांबा ,लोहा चोरी होने कि शिकायत दर्ज कराई है। परंतु लोहा तांबा चोरी कि मुख्य गिरोह पुलिस के हाथ नही लग रहा। हमेशा चोरी के टोली में सामिल कुछ लोगों पर टुटी-फुटी कार्रवाई करने बाद छोड दिया जाता है।वही टोली दुबारा चोरी में सक्रिय होकर बड़े हद तक गुनाह करने के लिए चोरी के काम को अंजाम देते रहेती है।
ऐसे स्क्रैप के दुकानों में तांबा ,लोहा कि खरेदी -बिक्री करनेवाले गिरोह के खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग उठ रही।जीओसी आय.आर.बंकर क्षेत्र एवं स्टोर रुम में सीसीटीवी कैमरा लगाने और तांबा,लोहा के स्टोर रुम की जगह पर और डीपी ट्रांसफार्मर क्षेत्र में अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात करने कि मांग कि जा रही है।
हालांकि पुर्व लोहा प्लेट, बंकर रोलर चोरी के मामले में कई बार वेकोलि के उप-क्षेत्र प्रबंधक को जानकारी दी गई थी। लेकिन वेकोलि प्रबंधक द्वारा मामले को नजरअंदाज कर दिया गया था।
इस समय रात में जीओसी खदान,बंकर क्षेत्र में अधिक सुरक्षा रक्षक बढाकर लाखों-करोड़ों के तांबा,लोह चोरी पर ध्यानाकर्षण करने के लिए मांग हो रही है।लेकिन वेकोलि की लापरवाही के कारण स्क्रैप माफिया के हौसले बुलंद है।
पुलिस निरीक्षक भी चोरी जैसे मामले को अनदेखा क्यों कर रहे हैं? यह सवाल जनता के बीच उठ रहा सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिकों ने वेकोलि प्रशासन और पुलिस प्रशासन से बढ़ते चोरी पर लगाम कसने कि मांग कर रहे हैं।चोरी का माल खरेदी करनेवाले स्क्रैप दुकानदारों का लायसेंस रद्द करने कि मांग कि जा रही है।