वेकोलि बंकर से तांबे की पट्टी चुरानेवाला आरोपी गिरफ्तार
ट्रान्सफार्मर फोड़कर तांबा कि चोरी
घुग्घुस: बीते 27 जुलाई कि रात भंगार चोरो कि टोली ने वेकोलि जीओसी के आय.आर. बंकर क्षेत्र से ट्रांसफार्मर और स्टोर रुम का ताला तोड़कर तांबे की पट्टि और लोहे के महेंगे सामग्री चुरा लिए थे। इस मामले की जानकारी मिलते ही वेकोलि के सुरक्षा रक्षक ने घुग्घुस पुलिस थाने में चोरी कि शिकायत दर्ज कराई।फिर्यीदी द्वारा दिए गए शिकायत के आधार पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया।
पुलिस द्वारा चोरी के मामले घटणा कि छानबीन करने बाद 29 जुलाई को घुग्घुस क्षेत्र से टोली में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया। उसके पास से 18,000 रुपये मूल्य की ट्रांसफार्मर में लगे तांबे की पट्टियाँ जब्त कीं गई। पुलिस थाने में मामला दर्ज कर आरोपी संतोष उर्फ छुट्टी राजकुमार रॉय (22) को बैंक ऑफ इंडिया के पीछे,घुग्घुस से गिरफ्तार किया गया।
यह कार्रवाई थानेदार प्रकाश राउत के मार्गदर्शन में अपराध शाखा दल के संजय अतकुलवार द्वारा की गई।टोली में सक्रिय अन्य लोगों कि तलाश घुग्घुस पुलिस कर रही है।