गंभीर दुर्घटना -: ट्रक के चपेट में आने से वेकोलि कर्मचारीयो के पैर कुचलकर बाहर
घुग्घुस: बुधवार रात 9:30 बजे दौरान शिवाजी चौक से बाईक पर सवार होकर घर के लिए लौट रहे दो वेकोलि कर्मचारी पर ट्रक का टायर चढ़ने से पैर कुचलकर अलग हुआ।
घटणा बुधवार 30 जुलै रात 9:30 के दौरान कि है।वेकोलि वणी क्षेत्र के मुगोलि,कोलगांव कोयला खदान में कार्यरत कर्मचारी संजय पाल और उद्धव मोरे दोनो बाईक पर सवार होकर शिवाजी चौक से कैलास नगर मुगोलि के लौट रहे थे कि अचानक वणी कि ओर से कोयला लोड करके आ रही ट्रक क्र टी.जी.29 टी.2969 ने बाईक पर सवार दोनो को जोरदार टक्कर मार दी।
गंभीर दुर्घटना में दोनों के पैर ट्रक के टायर से कुचलकर पुरी तरह खराब हो चुके हैं। दुर्घटना में खुन से लतफत बुरी तरह गंभीर हुए दोनों व्यक्ति को नागपुर मॅक्स अस्पताल में रेफर किया गया। दुर्घटना होने के तुरंत बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
घुग्घुस पुलिस घटनास्थल में पहुंचकर पंचनामा किया। ट्रक को हिरासत में लेकर चालक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया।शहर में खराब रोड, मुआवजा और लगातार होनेवाले दुर्घटना को लेकर थाने में घंटे तक तनाव बना था। उक्त समस्या को लेकर 3 ऑगस्ट को चक्काजाम आंदोलन छेड़ने कि चेतावनी नागरिकों ने प्रशासन को दी है। ट्रक दिशेट्टीवार ट्रान्सपोर्ट कंपनी तेलंगाना कि बताई जा रही है।चालक शराब के नशे में होने कारण दुर्घटना होने का बड़ा कारण बताया जा रहा है। घुग्घुस पुलिस मामले कि छानबीन कर रही है।