चंद्रपुर में गोलीबारी – छोटे भाई ने बड़े भाई को गोली चलाकर मौत के कफ़न में सुलाया

14

चंद्रपुर में गोलीबारी – छोटे भाई ने बड़े भाई को गोली चलाकर मौत के कफ़न में सुलाया



चंद्रपुर:
जिले मे अपराधीक मामले से जुड़े दो सगे भाइयों का खुन इतना खौल गया था कि एक ही कोख से पैदा होकर माता के साए में पले-बडे किसे क्या पता था कि कभी दोनों एक-दूसरे के खुन के पैसे होगें। जिंदगी भर साथ में रहेकर कुछ दीन बाद दोनों के बीच आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि था तनाव में आकर छोटे भाई ने बड़े भाई को गोली चलाकर हत्या कर दी है।यह
चंद्रपुर जिले में दिल को धडका देनेवाली घटना बुधवार 30 जुलै की रात करीब 7 बजे के दौरान जुनोना गांव मे विकतुबाबा मंदिर के पीछे में घटी।
गोली से छलनी हुए मृतक बड़े भाई का नाम बुद्धासिंग टाक (50 वर्ष) है। जुनोना में रहेता था।आरोपी छोटा भाई सोनुसिंग टाक गोली चलाने बाद घटणास्थल से फरार बताया जा रहा है।
गौरतलब है कि सोनुसिंग और बुद्धासिंग के बीच पिछले कुछ दिनों से घर के मामले को लेकर विवाद जमकर चल रहा था। पुराने विवाद को लेकर बुधवार कि शाम दोनों में फिर बहस सुरु हुई। गुस्से से तनाव इतना बढ गया था कि मामला गंभीर होकर सोनुसिंग टाक ने गुस्से में लाल होकर अपने ही बड़े भाई पर गोली चलाकर मौत के कफ़न में सुला दिया।शरीर पर गोली लगते ही बुद्धासिंग टाक की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जाता है कि आरोपी और मृतक पर जिले में पहले से ही अनेक अपराधिक मामले दर्ज हैं।हालहि में सोनुसिंग टाक पर तड़ीपार का आदेश चल रहा था।
जिला में गोलीबारी घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक सूरदर्शन मुमक्का, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुधाकर यादव, स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक अमोल काचोरे,रामनगर पुलिस स्टेशन के निरीक्षक आसिफ राजा घटनास्थल पर पहुंचकर हत्या होने कि जांच शुरु कर दी है।
पुलिस द्वारा फरार आरोपी की तलाशी करने में कोई कोताही नहीं बरती जा रही है। हत्या होने कि पुरी घटणा में पुलिस चारों ओर से जांच में जुट गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here