घुग्घुस बेलोरा पुल से 70 फिट नीचे गीरा ट्रक
कॅबीन में फंसे चालक बचाने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास जारी
घुग्घुस : आज सुबह 9:30 बजे के दौरान वर्धा नदी बेलोरा पुल के ऊपर से चड्डा ट्रान्सपोर्ट कंपनी कि 18 पहीया ट्रक क्र MH34 BZ 1402 अनियंत्रित होकर 70 फिट नीचे गहेराई में गीरने से ट्रक चालक कॅबीन में पिछले चार घंटे से दबा है।
ट्रक वेकोलि नायगांव खदान में कोयला भरने के लिए जा रहा था। घटनास्थल से मिली जानकारी अनुसार बताया जा रहा है की ट्रक पुल के ऊपर किसी कार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर ट्रक पुल के नीचे गीरा है।
जिसको बचाने के लिए शासन प्रशासन का युद्धस्तर पर प्रयास जारी हैं।वेकोली प्रशासन द्वारा गैस कटर,हायड्रा मशीन, ऑक्सीजन मशीन, वेंटीलेटर ,डाक्टर अदी को घटणास्थल मे बुलाकर चालक को बचाने के प्रयास कर रही है।वही शिरपुर पुलिस और घुग्घुस पुलिस भी कबीन में दबे चालक को बचाने के लिए पुरी तरह प्रयासरत हैं। घटणा को चार घठणा से अधिक बीतनें के बाद भी ट्रक चालक राजा यादव घुग्घुस शास्ञी नगर निवासी अपनी जिंदगी के आखरी दम तक कॅबीन के अंदर दबकर भी सांसें ले रहा।
शिरपुर पुलिस निरीक्षक माधव शिन्दे द्वारा वणी नगर परिषद से स्पायडर कटर मशीन बुलाकर कॅबीन को काटकर चालक को बचाने के लिए अंतिम छोर तक प्रयास को जारी रखा है।
वही घुग्घुस पुलिस थाना के एपीआय पाटील ने भी आखरी दम तक आपने तरीके से सहायता में लगातार जुटे हैं।वेकोलि के अधिकारी सुरक्षा कर्मी में पिछले चार घंटे से अधिक घटणास्थल में अपनी सेवा में तत्पर खडे हैं।चड्डा कंपनी से गैस कटर बुलाया गया है।चालक को बचाने के लिए सभी तरह का प्रयास चल रहा।










