वेकोलि वणी क्षेत्र से सैकडो कामगारों ने HMS युनियन में प्रवेश किया।
AITUC और INTUC को बडा झटका!
घुग्घुस : वेकोलि वणी क्षेत्र में HMS ट्रेड यूनियन को उसी तरहा का बडा बल मिला है।जिस तरह तीनों संघटन के मिलने से हमारे देश की सरकार बनकर ट्रीपल इंजिन के धक्के से पुरे देश को चला रही है।
वेकोलि वणी क्षेत्र अंतर्गत में शनिवार 3 ऑगस्ट को घुग्घुस टेम्पो क्लब में HMS ट्रेड यूनियन द्वारा भव्य प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था। HMS ट्रेड यूनियन,संगठन पर भरोसा,दावेदारी,मजबूत,निष्पक्ष, विश्वास,गठजोड़ ताकत के कारण AITUC और INTUC युनियन के महासचिव,वणी क्षेत्रीय-उपक्षेञिय,युनियन पदाधिकारी तथा कामगार संघटन से सैकड़ों लोगों ने HMS ट्रेड यूनियन में प्रवेश किया।सर्कल में पचास प्रतिशत सदस्यता बढ़ने कि दावेदारी युनियन से जुड़े लोगों ने विश्वास जताया है।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कोल इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं जेबीसीसीआई सदस्य शिवकुमार यादव, उपस्थित थे। मंच पर मान्यवर शरद धांडे (कोयला श्रमिक सभा TSC& JBCCI सदस्य) संजय खाडे (सदस्य सुरक्षा समिति बोर्ड,TSC)कमलाकर पोटे,महेंगी यादव, घनश्याम यादव,दिपक जैसवाल, राजेन्द्र कश्यप,(माजरी एरीया)गिरीधर सातपुते (सेक्रेटरी माजरी एरीया) अशोक गोटे,उमासिग पानघाटे, अशोक चिवंडे, प्रविण दांडवे,अनंता झाडे,रामपाल वर्मा,जियाउल्लाह खान,सुनिल जानवे, सरफराज अहमद,जुबेर अहमद अदी लोगों को शाल,पुष्पगुच्छ देकर तथा HMS का दुपट्टा पहेनाकर स्वागत किया गया।
AITUC से जियाउल्लाह खान और INTUC से सुनिल जानवे, रामपाल वर्मा,मधु भोगळे बड़े पदाधिकारीयो ने अपने सैकड़ों समर्थकों तथा कामगार मजदुर संघटन के साथ HMS ट्रेड यूनियन में शिवकुमार यादव,शरद धांडे,स़ंजय खांडे, महेंगी यादव,अखिलेश सिंग,अदी के हाथों से HMS का दुपट्टा पहेनकर भव्य प्रवेश किया है। कार्यक्रम में कार्यक्रम में श्याम सिंदुला, अरविंद उलमाले, प्रेम गंगाधरे,भरत जीवने, जुबेर अहमद,म़ंजुर खान,ललित वैध,गिरीश बेले,दिपक जैसवाल,दिपक पिल्लई,निखील सिंह,व्यंकाटेश उमडी, प्रफुल्ल माकोडे, शैलेश टिपले, मनोज चिकाटे,सतोष ठेंगने,एम आर चौधरी, सुरेश बोबडे,रवि मालेकर,सत्यानारायन मंगल,राकेश बांगडे,राजु ठेगणे,रवि मिसाला, अमरदीप पारधी,नंदु,एम डी वसीम, अनिल रेंगुडवार,मंगेश भोयर, दत्तात्रेय डब्बावार, योगेश पराते, नितेश चिल्का,प्रशांत अड्डूर,अदी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अथक प्रयास किया। प्रवेश में श्रिकांत सावे, सचिन ठाकरे,कोगरे,दिपक काळे,वैभव पिदुरकर,रायमल्लु कापरे,हरसेंद्र अंड्रस्कर,सत्यानारायण मंगल,बंडु पातखेडे,अनुप,वैभव गीवे,दिपक काळे,सावंत ठाकरे, रंजित चौहान, युसुफ खान अदी सैकडो कि संख्या में महामंत्री तथा मजदूर संगठन ने HMS में प्रवेश किया।
कार्यक्रम के दौरान वणी क्षेत्र के आयटक यूनियन के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष जियाउल्लाह खान ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ एचएमएस यूनियन में प्रवेश लिया। शिवकुमार यादव ने सभी नवप्रवेशित सदस्यों का शाल और श्रीफल देकर स्वागत किया। इस अवसर पर इंटक यूनियन के क्षेत्रीय सचिव रामपाल वर्मा, देशमाने और सुनील जानवे ने भी अपने समर्थकों सहित एचएमएस यूनियन की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने में महिलाओं ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान किया शिव कुमार यादव ने श्रीमती ईश्वरी केड़ाम को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानपूर्वक स्वागत किया। यूनियन में शामिल होने वाले सभी कामगारों का एचएमएस यूनियन के दुपट्टा पहनाकर सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया। विशेष उल्लेखनीय बात यह रही कि इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला कामगारों ने भी यूनियन की सदस्यता ली, जिससे कार्यक्रम की गरिमा और भी बढ़ गई। मुख्य अतिथि शिवकुमार यादव ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा, “हर एक कार्यकर्ता अपने आप को शिवकुमार समझकर यूनियन को आगे ले जाए। आप सभी की एकता ही हमारी असली ताकत है। मैं सदैव आपकी समस्याओं के समाधान हेतु तत्पर रहूंगा।” कार्यक्रम का स्वागत भाषण एचएमएस यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कोल इंडिया जेबीसीसीआई सदस्य शरद दांडे, वेकोलि वेलफेयर बोर्ड सदस्य संजय खाड़े और शंकर खत्री की प्रमुख उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में क्षेत्रीय महामंत्री विकास सोनटक्के, क्षेत्रीय जीसीसी समिति सदस्य जुबेर अहमद, वेलफेयर समिति सदस्य दत्तात्रेय डब्बावार, त्रिपक्षीय समिति सदस्य योगेश पराते, गिरीश बेले, अमर ज़ुमड़े घुघुस उपक्षेत्रीय अध्यक्ष नंद किशोर पाटिल, सहित कई कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मंच संचालन त्रिपक्षीय समिति सदस्य भारत जीवने एवं इम्तियाज रजाक ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन क्षेत्रीय महामंत्री विकास सोनटक्के ने किया।