वेकोलि सुरक्षा रक्षक के पुत्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कि।
घुग्घुस : वेकोलि वणी क्षेत्र नायगांव कोयला खदान में कार्यरत सुरक्षा महीला कर्मी उषा रमेश बोबडे के पुत्र ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है।
घटणा आज दुपहर 1 :30 कि है। घुग्घुस इंदिरा नगर एम क्यु 115 निवासी उषा बोबडे के सुपुत्र ओमेश रमेश बोबडे(35) ने घर के अंदर छत में रस्सी कि सहायता से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है।मृतक शादीशुदा हैं।जिसका छ,सात वर्पुष का एक लडका है।घुग्घुस पुलिस ने घटनास्थल में पहुंचकर पंचनामा किया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए चंद्रपुर सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है। आत्महत्या करने का कारण अज्ञात है। आगे कि जांच घुग्घुस पुलिस कर रही है।
