एक शाम एकता के नाम” – राष्ट्रीय मुशायरा व कवि सम्मेलन

91

एक शाम एकता के नाम” – राष्ट्रीय मुशायरा व कवि सम्मेलन

चंद्रपुर, 16 अगस्त 2025 — साहित्य और संस्कृति के संगम को समर्पित एक भव्य राष्ट्रीय मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन इदारा अदबे इस्लामी हिन्द, चंद्रपुर द्वारा किया जा रहा है।
यह कार्यक्रम डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी वाचनालय, जटपुरा गेट, चंद्रपुर में दिनांक शनिवार, 16 अगस्त 2025 को शाम 7 बजे से आयोजित होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध शायर जनाब अब्दुल सत्तार आतिश चंद्रपुर करेंगे, जबकि संचालन की जिम्मेदारी मशहूर नज़्मगो जनाब मो. सोहेल अंसारी (नागपुर) निभाएंगे।
विशेष उपस्थिति व मंच संचालन:
मुख्य अतिथि: जनाब रफीक कुरैशी साहब ( नाजीमे जिल्हा जेआयएच, चंद्रपुर)
मुख्य अतिथि: जनाब खुशाल तेलंग साहब (अध्यक्ष, सद्भावना मंच चंद्रपुर चंद्रपुर)
शायर व कविगण:
*डॉ.समीर कबीर नागपुर*
*अज़मत राही इलाहाबादी*
*नईम अंसारी नागपुर*
*रिज़वान सिवानी*
*अनु मातंगी, बल्लारपुर*
*बाबर शरीफ़ नागपुर*
*डॉ. गोपाल मुंधड़ा*
*मुहम्मद रईस सनम*
*भारत चंदेल शंकरपुर*
*इरफान शेख, चंद्रपूर*
आदि अपनी रचनाओं से श्रोताओं को सराबोर करेंगे।
आयोजक: इदारा अदबे इस्लामी हिन्द, चंद्रपुर।
यह आयोजन साहित्य प्रेमियों के लिए एक यादगार शाम साबित होगा, जिसमें देश के अलग-अलग हिस्सों से आए शायर और कवि अपनी नायाब ग़ज़लें, नज़्में और कविताएं पेश करेंगे।
कार्यक्रम में सभी साहित्य, शायरी और कविता प्रेमियों से समय पर उपस्थित होने की अपील की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here