घुग्घुस शहर में हर घर के सामने मकान नंबर लिखा जाए
कांग्रेस ने नगर परिषद के मुख्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मांग
घुग्घुस: शहर की मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी हैं और चुनाव आयोग ने एक ही घर में अनेक मतदाताओं के पता और नाम दर्शाए हैं।
मतदाता सूची में इस अनियमितता को दूर करने के लिए घुग्घुस नगर परिषद को शहर के हर घर के एक स्पष्ट हिस्से पर मकान नंबर लिखना चाहिए ताकि मतदाता का स्पष्ट पता मतदाता सूची में लिखा जा सके और इससे मतदाता की वास्तविक पहचान जानने में मदद मिलेगी। घर पर मकान नंबर अंकित करने में भी मदद मिलेगी। कांग्रेस अध्यक्ष राजूरेड्डी ने नगर परिषद के मुख्य अधिकारी निलेश रंजनकर को ज्ञापन देकर माँग की है।










