घुग्घुस -म्हातारदेवी रेलवे फाटक पर सड़क रोको आंदोलन

169

घुग्घुस -म्हातारदेवी रेलवे फाटक पर सड़क रोको आंदोलन



मांगे – : 100 मिटर लंबित सिमेट क्रांक्रिट रोड का निर्माण जल्द करें!


घुग्घुस :-
घुग्घुस चंद्रपुर तालुका के म्हातरदेवी के रेल्वे फाटक के पास अधुरा सिमेट क्रांक्रिट मार्ग नागरिकों के लिए चिंता का विषय बना है। म्हातारदेवी रेलवे फाटक के पास 100 मीटर की सड़क अधूरी हालत में है। यहां पर पिछले दो वर्षों से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है।कोयला परीवहन के लिए चौबीस घंटे भारी वाहनों का अमन गमन लगातार सुरु रहेने से दुर्घटना का प्रमाण बढ गया है।

संबंध में नागरिकों ने जिला अधिकारी, पालकमंत्री,बांधकाम विभाग के उप अभियंता तथा चंद्रपुर के विधायक को ज्ञापन दिया था।लेकिन बीते तीन वर्ष से उसका कुछ निष्कर्ष नहीं निकला।केवल स्थानीय लोगों को शासन प्रशासन तथा बांधकाम विभाग और लोकप्रतिनिधि द्वारा गुमराह किया जा रहा है। नागरिकों का शासन प्रशासन पर आरोप लगाया है कि 100 मिटर का लंबित सिमेट क्रांक्रिट मार्ग जानलेवा साबित हो रहा है।

इस लिए नागरिकों ने स्वयं सब कुछ जांच करने के बाद 30 ऑगस्ट को शासन प्रशासन और बांधकाम विभाग के खिलाफ रास्ता रोको आंदोलन कर रहे है। आंदोलन कर्तोओ ने नागरिकों से इस आंदोलन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित रहेने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here