नायगांव खंडेलवाल (BKK) ट्रान्सपोर्ट कंपनी में ट्रक चालक का शोषण
बकाया वेतन में गड़बड़ी,हेराफेरी,कटौती का आरोप
घुग्घुस : वेकोलि वणी क्षेत्र के नायगांव, निलजई कोयला खदान में कोयला परीवहन करनेवाली खंडेलवाल (BKK) ट्रान्सपोर्ट कंपनी में वाहन चालकों के साथ शोषण किया जा रहा है। वेतन में विलंब और अनसन कटौती के कारण ट्रक चालकों ने कंपनी में वाहन रोककर आंदोलन पर उतर गए। जिसके कारण नायगांव फिडींग(बंकर )और घुग्घुस कोयला साइडिंग में कोयला परीवहन का काम थम गया है।
नायगांव,निलजई कोयला खदान में पिछले दो वर्ष से कोयला परीवहन करनेवाली खंडेलवाल कंपनी में ट्रक चालकों ने कंपनी पर आरोप लगाया है कि चालक के साथ लगातार अनेक महीने से शोषण किया जा रहा है। चालक को उनके श्रम के मुताबिक जीआर नियम अनुसार वेतन नही मिल रहा है। महीने में अंतिम तक पुरे डिवटी करने पर उनका वेतन 20/25 हजार रु बनता है। लेकिन उसमे भी चालक पर जबरन डिझल व अन्य चोरी का आरोप लगाकर वेतन से बड़े पैमाने पर कटौती करने बाद उन्हे केवल महीने में 10/12 हजार रु थमाया जा रहा है।
लगातार आर्थिक परीस्थिती से जुझ रहे वाहन चालक को दो-तीन महीने बाद वेतन नहीं मिलने से उनका घर खर्च भी नही निकल रहा। जिससे परीवार पर भुखे मरने कि नौबत आ गई। कंपनी में सुपरवाइजर,मेन्टन्स देखरेख,खर्च अदी का कार्य संभालनेवाले अधिकारी, कर्मचारी कि मनमानी,तानाशाही,मुजोरी, गुंडागर्दी,चोरी बेतहाशा सुरु है।
वहीं ट्रक चालक का कंपनी पर आरोप है कि सुपरवाइजर और मेन्टन्स में कार्य करनेवाले अन्य कर्मचारी चोरी से कंपनी का अधिक पैसा लुट रहे हैं। लेकिन इनके हिसाब किताब के लिए कंपनी में कोई प्रमुख,जिम्मेदार व्यक्ति नही है। जिससे लाखों,करोड़ का घोटाला नजर आ रहा है।
कंपनी में दादागिरी,लड़ाई,चोरी
खंडेलवाल कंपनी पर पहले से चोरी और दादागिरी,लडाई का आरोप है। वेतन के लिए पिछले एक सप्ताह से कंपनी के खिलाफ ट्रक रोककर आंदोलन करनें वाले सभी (40) ट्रक चालक ने कंपनी सुपरवाइजर तथा उनके सहयोगी पर लडाई,झगड़ा करनें तथा जान से मारने का भी आरोप लगाया है।इसी दरम्यान गैरहजर व्यक्ति पर शिरपुर थाने में मामला दर्ज हुआ। घटणा 25 ऑगस्ट सुबह 11:45 के दिन की बात है। कंपनी में बीते दो वर्ष से कार्यरत तेजा दुबय्या कंचर्लो(32) घुग्घुस वार्ड नं,2 रहेवासी और उनके साथ मौजूद कुछ ट्रक चालक मिलकर कंपनी में दो महीने से बकाया वेतन पुछने के लिए गए थे। लेकिन वहा पर मौजूद गैरहजर व्यक्ति राजेश उर्फ़ राजन्ना नरसिंग कंकटवार (34)घुग्घुस वार्ड नं 2 रहेवासी ने तेजा कंचर्लो का शर्ट का कालर पकड़कर गाल के नीचे हाथ से तमाचा जड़ा और गाली-गलौच देते हुए कहा कि तु कंपनी के खिलाफ आवाज उठायगा।तेरी हिम्मत कैसे हुई। बाद में मौजूद अन्य बाहेर राज्य से आनेवाले वाहन चालक का भी कालर पकड़कर गाली-गलौच देते हुए जान मारने कि धमकी देने लगा। पुरे घटणा होने बाद तेजा के साथ मौजूद अन्य ट्रक चालक ने जान जाने के भय से शिरपुर पुलिस थाने में पहुंचकर राजन्ना नरसिंग कंकटवार के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
पुलिस ने आरोपी राजन्ना नरसिंग कंकटवार पर गाली गलौच करनें,जान से मारने कि धमकी देनेबाबत भारतीय दंड संहिता कलम के तहत 351,352(2),115(2) का गुन्हा दर्ज किया। आरोपी पुलिस गिरफ्तारी से बाहर है।जिसकी तलाश जारी है। पुलिस में खंडेलवाल के सर्वेआफ वाहन और अन्य बाहेरी दस्तावेज कि जांच चल रही है।










