घुग्घुस से बॅटरी चोरी मामले में तीन आरोपी पकडे गए।
पुलिस ने तीन आरोपी सहीत 60 हजार का मुद्देमाल जप्त किया।
घुग्घुस : दि,29 ऑगस्ट को वेकोलि वर्कशॉप से बॅटरी चोरी करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपी गिरफ्तार किया।
घटणा 29 ऑगस्ट के रात अंधेरे कि है वेकोलि जीओसी वर्कशॉप से ट्रक बॅटरी चोरी करने के मामले में घुग्घुस पोलिस ने आरोपी (1)नईम सद्दाम मुस्ताक शेख ,रहेवासी घुग्घुस बॅक ऑफ इंडिया के पीछे (2)रोशन विनोद बोंगाडे,रहेवासी बाजार वार्ड घुग्घुस (3) रितिक राजेश तिकुटला,रहेवासी घुग्घुस बॅक ऑफ इंडिया के पीछे से तीनों आरोपी को हिरासत में लेकर 60 हजार रू का मुद्देमाल जप्त किया। तीनों आरोपी को पकड़कर चंद्रपुर न्यायालय में पेश किया। यह कारवाई घुग्घुस पुलिस निरीक्षक प्रकाश राऊत के मार्गदर्शन में सहायक पोलीस निरीक्षक सचिन तायवाडे, अनिल बैठा,राकेश तुरानकर,नितीन मराठे अदी ने कि है। आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता के अनुसार कलम 305(अ)का मामला दर्ज किया गया।