घुग्घुस जय श्रीराम गणेश मंडल में सर्वधर्म समभाव के साथ महाआरती कार्यक्रम संपन्न हुआ।
शिष्य और गुरु आमदार सुधिर मुनगंटीवार और आमदार देवराव भोंगळे कि प्रमुख उपस्थिति
घुग्घुस : चंद्रपुर जिले के घुग्घुस शहर में जय श्रीराम गणेश मंडल द्वारा सर्वधर्म महाआरती का आयोजन गांधी चौक में बड़े महोत्सव के समान रखा गया था। बल्लारपुर आमदार सुधिर मुनगंटीवार के प्रमुख उपस्थिति में उनके शिष्य घुग्घुस निवासी तथा राजुरा क्षेत्र से आमदार बने देवराव भोंगळे , विवेक बोढे ने भी गणेशजी कि पुजा कि। पेडाल में उपस्थित सभी समाज, सर्वधर्म महाआरती करने बाद आमदार भोंगळे ने भगवान से अपने गुरु सुधिर मुनगंटीवार के लिए सदैव,समृद्धि के साथ हमेशा रहेंने के लिए प्रार्थना की।
मिनी इंडिया के नाम से पहेचाने जानेवाला घुग्घुस शहर में पंद्रह से अधिक राज्य से आनेवाले हिंदु मुस्लिम बौद्ध,शिख, ईसाई,हम सब है भाई भाई मिलकर यह सर्व धर्मीय महाआरती से संदेश हृदय तक पहुंचाने का काम हर साल किया जाता है। विशेष रुप से इस महाआरती के आयोजन से सभी जाती के लोग पहुंचकर अपने बहुत ही सुन्दर पवित्र मन में प्रेमभावना प्रकट करते हैं।
हिंदु मुस्लिम,बौद्ध,शिख,ईसाई,हम सब है भाई भाई यह भाव से सभी लोग आते हैं श्रिगणेश कि पुजा करते हैं वह सभी महाआरती में शामिल होकर यह संदेश देते हैं कि जात,धर्म कोई भी रहेने दो, उत्सव यह कोई धर्म का होने दो,हम सब मिलकर उत्सव कि खुशीया आपस में बटेंगे ऐसे प्रतिपादन मंचपर उपस्थित आमदार सुधिर मुनगंटीवार ने भक्तजनों से कहे रहे थे।
यह भाव यहा पे सभी धर्म के प्रमुख मान्यवर यहा पर एकञित होते हैं यह एक संदेशा है कि हम सब एक हैं हम सब भारत माता के सुपुत्र है।हम सभी आपस में भाई चारा रहेना चाहिए। यह भाव के साथ यहां पर हर साल महाआरती उत्साह के मनाय जाता है।घुग्घुस से हमारा रिश्ता मजबुत है अंबुजा सिमेंट से बनी दिवार कभी भी टुट सकता है, लेकिन हमारा रिश्ता कभी नहीं टुटेंगा।ऐसी भावना मुनगंटीवार द्वारा किया गया।
आखीर में मंचपर उपस्थित सभी धर्म और मान्यवर को आमदार सुधिर मुनगंटीवार, देवराव भोंगळे, विवेक बोढे अदी के हाथो से धर्य गुरु, भजन मंडली, पञकार,शिक्षक, पोलीस, कार्यकर्ता , पदाधिकारी, सभी समाज के महीला पुरुष अदी को सम्मान चिन्ह,शाल, पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।










