घुग्घुस – वणी मुख्य मार्ग कुछ समय के लिए दो दिन तक बंद रहेगा
घुग्घुस :
रेल्वे उड़ान पुल पर स्टील गर्डर रखने का काम तेजी से सुरु होने के कारण कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिया का कार्य निर्धारित समय पर किया जाएगा इस दौरान कुछ समय के लिए गेट पूर्णतः बंद रहेगा !

निचे दिए गए कार्यक्रम की तारीखें एवं समय
(1). 06.09.2025
सुबह 11:30 बजे से शाम 6:00 तक
(2) .08.09.2025 सुबह 11:30 बजे से शाम 6:00 तक
(3). 09.09.2025
सुबह 11:30 बजे से शाम 6:00 तक
रेल्वे G-39 गेट से गुजरने वाला मुख्य मार्ग बंद रहेगा!
सभी नागरिकों से निवेदन है कि उच्च समय का ध्यान रखे और अपने आवागमन का कार्यक्रम पूर्व नियोजित करे !










