घुग्घुस मुस्लिम समाज ने पंजाब बाढ़ पीड़ितों को 2,20,786 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।
मानवीय मूल्यों को कायम रखते हुए मदद की
घुग्घुस: पंजाब में आई बाढ़ ने हज़ारों परिवारों का जीवन तबाह कर दिया है। घर बह गए, जीविकाएँ नष्ट हो गईं। आँखों में आँसू लिए आश्रय की तलाश करते लोगों की हृदयविदारक तस्वीर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।
ऐसी कठिन परिस्थिति में, घुग्घुस मुस्लिम समुदाय ने मानवीय मूल्यों को कायम रखते हुए मदद का हाथ बढ़ाया है।
कुल 2,20,786 रुपये एकत्रित हुए। यह सहायता घुग्घुस गुरुद्वारा प्रबंधन समिति को सौंपी गई। गुरुद्वारे ने इस सहायता को स्वीकार कर लिया।
मुस्लिम समुदाय के पदाधिकारी सानू सिद्दीकी, आज़म खान, अनीस अहमद, अज़हर शेख, फैज़ान शेख, बाबू सिद्दीकी, ज़ुबैर शेख, इरशाद कुरैशी, राशिद भाई और अन्य मुस्लिम भाई-बहनों ने यह सहायता प्रदान की।
यह राशि पंजाब के बाढ़ प्रभावित परिवारों तक सीधे पहुँचाई जाएगी। इस कार्य के माध्यम से सांगलीकर मुस्लिम समुदाय ने यह दिखा दिया है कि संकट के समय धर्म नहीं, बल्कि मानवता ही सच्ची पहचान है। इस अवसर पर, मुस्लिम समुदाय ने जुमे की नमाज़ के दौरान दुआ की कि पंजाब में संकट का समाधान हो और पीड़ितों को शक्ति मिले।










