बी .एम .एस. कामगार संघटन द्वारा, कोल इंडिया कंपनी के विरुद्ध विशाल धरना प्रदर्शन
घुग्घुस : चंद्रपुर जिले के घुग्घुस- मे अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के आव्हान पर कोलइंडिया बचाव एवं स्थायी कामगार की सुरक्षा निश्चित करने हेतु, एवं ठेका कामगार के समस्या को लेकर भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ वणी तडाली द्वारा क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय,वणी क्षेत्र और CWS तडाली में एकदिवशिय धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ, के कार्यकर्ता एवं कामगार बड़ी संख्या में शामिल हुए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप ए.पी. सिंह जी (वेकोली कल्याण मंडल सदस्य) एवं भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ वणी-ताडाली के अध्यक्ष- विजय मालवी,महामंत्री ,अनंतकुमार गुप्ताजी,-लखन हिकरे,(उपाध्यक्ष वणी क्षेत्र प्रभार),-विनोद ढुमणे मंत्री वणी क्षेत्र प्रभारी,-विनोद लोहबले, cws प्रभारी, राठोड़,-ततावार,-ब्रिजेश सिंह, एवं सभी क्षेत्रीय प्रमुख पदाधिकारी इनकी विशेष उपस्थित रही, एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता मालवी ने की।*
धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वणी एवं तडाली क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।
धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के बाद क्षेत्रीय महाप्रबंधक वणी/तडाली क्षेत्र को भारत सरकार एवं कोलइंडिया प्रबंधन के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया।










