महाराष्ट्र बॅक के ATM मशीन को तोड़कर दस लाख नब्बे हजार कि चोरी
च़ोरी में बुलेरो वाहन,गॅस कटर,फाग,स्प्रे का अज्ञात चोर ने किया उपयोग
घुग्घुस:-पुलीस थाना क्षेत्र में शहर से 4 किमी दुरी में चंद्रपुर घुग्घुस महामार्ग पर पांढरकवळा महाराष्ट्र बॅक के ATM मशीन को तोड़कर अज्ञात चोरों ने दह लाख नब्बे हजार रुपए लुटकर फरार हो गए।
घटणा 14 सितंबर की रात 3:30 बजे कि है।घुग्घुस-चंद्रपुर महामार्ग पर स्थित पांढरकवळा महाराष्ट्र बॅक के ATM मशीन को किसी अज्ञात चोरों ने गॅस कटर के सहायता से मशीन काटकर अंदर में रखे दस लाख नब्बे हजार रुपए लुटकर फरार हो गए।जिसकि जानकारी बॅक मैनेजर ने घुग्घुस पुलिस में घटणा के दुसरे दिन बाद 15 सितंबर को देकर अज्ञात चोर के खिलाफ थाने मे मामला दर्ज किया है।
घुग्घुस पुलिस थाना क्षेत्र में एटीएम मशीन तोड़ने कि दुसरी बार खबर मिलते ही चंद्रपुर से पुलिस कि डाग स्क्वायड टीम, फिंगर प्रिंट्स,फारेसिक टीम, अपराध शाखा पुलिस चंद्रपुर,और मनी काउंटिंग टीम नागपुर के साथ घुग्घुस पुलिस घटनास्थल मे पहुंचकर जांच सुरु कर दी ।
घटनास्थल से मिली जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि सुरक्षा अभाव के कारण रात एटीएम मशीन मे चोरी करते समय अज्ञात चोरों ने प्रथम सफेद कलर के बुलेरो वाहन से घटणा स्थल में पहुंचकर सीसीटीवी को डिस्कनेक्ट करने के लिए सीसीटीवी पर सफेद कलर का स्प्रे का झाक मारा, बाद में पावर सप्लाई को रोककर रौशनी को पुरी तरह नष्ट किया।
उसके बाद एटीएम रुम का शटर गीराकर अंदर में गॅस कटर के सहायता से एटीएम मशीन के उपरी हिस्से को किनारे से काटकर अंदर मे रखे दस लाख नब्बे हजार रुपए को लुटकर फरार हो गए।सुरक्षा के अभाव से हुई घटणा के दौरान बताया जा रहा है की चोरी होने के दरम्यान मशीन के पास लगे सायरन कि आवाज देर रात तक बज रही थी लेकिन वहा मौजूद सुरक्षा रक्षक अपने कर्तव्य स्थल से कही अलग होने कि जानकारी प्राप्त हुई।
कारण कि बॅक मैनेजर ने खुद सुरक्षा रक्षक को एटीएम मशीन में चोरी होने कि सुचना दी थी। लेकिन सुरक्षा रक्षक समय पर वहा नही पहुंच पाया।चोर पैसे लेकर रफुचकर हो गये।महाराष्ट्र बॅक के एटीएम में चोरी कि यह दुसरी बडी घटणा है। बॅक मैनेजर घुग्घुस पुलिस थाना में चोरी का मामला दर्ज करनें बाद
पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन के आदेश पर पुलिस कि अलग-अलग टीमें शातिर चोरों कि तलाश में बड़े शरगर्मी से जुट गई है।
बताया जाता है कि घुग्घुस पांढरकवळा में पिछले कुछ दिनों से अपराधिक मामले बढ गये है। क्योंकि एक दिन पुर्व एटीएम के बाजु से लगे पानठेले के पास मामुली विवाद से एक व्यक्ति ने दुसरे को चाकु से मारकर लहुलुहान कर दिया था।जिसे तत्काल मेडिकल सहायता मिलने से उसकि जान बच गई।यहां पर रेती तश्करी, अवैध शराब बिक्री, गुंडागर्दी,झगड़ा,फसाद का प्रमाण बढ गया है।नागरिकों ने घुग्घुस पुलिस से पांढरकवळा में गस्त बढाने कि मांग कि है।










