चंद्रपुर: सरदार पटेल महाविद्यालय में हिंदी दिवस समारोह का भव्य आयोजन
विनोद कुमार तिवारी चंद्रपूर, अभियान आज तक
चंद्रपुर, 15 सितंबर 2025: सरदार पटेल महाविद्यालय में हिंदी दिवस के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। अतिथियों का स्वागत शाल, श्रीफल और गुलाब के जीवंत पौधों से किया गया।
इस अवसर पर चंद्रपुर बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉ. गोपाल मूंधड़ा ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा, “आज के हिंदी दिवस के अवसर पर यहाँ का वातावरण इतना जीवंत है कि मैं भूल गया कि मैं एक चिकित्सक हूँ। मैं बाल रोग विशेषज्ञ हूँ, किंतु आज मैं युवाओं की बात करूँगा।” उन्होंने अपनी कविता “हंसिए और मुस्कराए, जीवन जियो सान से, जीवन मूल्य को चाहो, देश व सेवा के काम में हमारा जीवन आए” के माध्यम से उपस्थित लोगों को देशसेवा और जीवन मूल्यों के प्रति प्रेरित किया।
इस अवसर पर प्रो. चंद्रदेव खैरवार को स्व. सुशीला देवी हिंदी सेवी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अपने आभार उद्बोधन में उन्होंने इस सम्मान का श्रेय अपनी गुरु माता स्व. सुशीला देवी दीक्षित को देते हुए कहा, “आज मैं जिस मुकाम पर हूँ, उनकी वजह से ही हूँ।”
अध्यक्षीय भाषण में डॉ. कीर्तिवर्धन दीक्षित ने हिंदी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा, “हिंदी अनेकता में एकता का प्रतीक है। आज हिंदी का महत्व विश्व स्तर पर गूंज रहा है।” महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पी. एम. काटकर ने अपने प्रास्ताविक भाषण में हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं का अभिनंदन किया और सभी को शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग प्रमुख डॉ. सुनीता बनसोड ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन प्रो. प्रणिता गडकरी ने किया। आयोजन को सफल बनाने में हिंदी विभाग के प्रोफेसर डॉ. शैलेन्द्र कुमार शुक्ल, सहकारी प्राध्यापिका रीता पाठक, शैलजा ठमके, माधुरी कटकोजवार, अश्विनी साकिनाला और कला, वाणिज्य व विज्ञान संकाय के हिंदी विषय के छात्रों ने सक्रिय योगदान दिया।
यह आयोजन हिंदी भाषा के प्रति सम्मान और समर्पण को दर्शाने वाला एक प्रेरक मंच साबित हुआ, जिसने उपस्थित सभी लोगों को हिंदी के महत्व और इसके वैश्विक प्रभाव को समझने के लिए प्रेरित किया।










