घुग्घुस कांग्रेस का अनोखा आंदोलन

20

घुग्घुस कांग्रेस का अनोखा आंदोलन



सड़क में भरे मटमैला पानी से स्विमिंग का आनंद लिया।


घुग्घुस : शहर के राजीव रतन चौक पर रेलवे क्रासिंग जी-39 में उड़ान पुल निर्माण कार्य सुरु होकर तीन वर्ष से अधिक हो चुके है। ठेकेदार को समय-समय पर सरकारी फंड उपलब्ध नहीं होने से पुल के निर्माण को भी सही गती नही मिल रही।

पुल का निर्माण कार्य सुरु करने के नीचे सड़क का निर्माण नहीं करने के कारण रेलवे क्रासिंग के पास कच्चे सड़क में बरसात का पाणी भरने से सड़क बीचोंबीच में बड़े -बड़े गड्ढे का निर्माण होकर राहगीरों के लिए गीरने,फिसलने वाहन फसने, ट्राफीक जाम कि अवस्था लगातार बनी हुई है। दुर्घटना से लोग गंभीर हो रहे हैं।
उक्त समास्या के कारण घुग्घुस कांग्रेस शहर अध्यक्ष राजु रेड्डी, कामगार नेता सय्यद अनवर,तथा सभी महीला पुरुष पदाधिकारी,कार्यकर्ता ने मिलकर सड़क में भरा मटमैला पानी में स्विमिंग का लुत्फ उठाया।
शासन प्रशासन,रेल्वे प्रशासन,वेकोलि प्रशासन,ठेकेदार आर.के.मदानी के खिलाफ में चक्काजाम अनोखा आंदोलन को देखकर प्रशासन हरकत मे आ गई।
अनोखे आंदोलन कि सुचना मिलते घुग्घुस पुलिस निरीक्षक प्रकाश राऊत अपने दल-बल के साथ घटणा स्थल में पहुचे। उनके मध्यस्थी में सबंधित विभाग, ठेकेदार आर के मदानी,वेकोलि प्रशासन,रेल्वे प्रशासन अदी से वार्तालाप होने बाद” स्विमिंग “आंदोलन को वापस लिया गया।
आंदोलन में वरीष्ठ नेता श्यामराव बोबडे, जिला महासचिव अलिम शेख, सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष रोशन दंतलवार,शेख समीउद्दीन,अजय उपाध्याय,पद्मा ञिवेणी, दुर्गा पाटील,दिप्ती सोनटक्के,संध्या मंडल,जोया शेख, शहंशाह शेख,रोहीत डाकुर, सुनिल पाटील,दिपक पेंदोर,निखील पुनगंटी, अरविंद चहादे,कपील गोगला,बडी संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here