समरसता दिवस” की उपलक्ष्य में भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ वणी-ताडाली द्वारा “रक्तदान शिबीर” का आयोजन
घुगुस:- दिनांक 14 /10/2025 रोज मंगलवार को भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ.वणी- ताडाली द्वारा श्रध्देय दत्तोपंत ठेंगडीजी स्मृती के अवसर पर ‘समरसता दिवस’ के उपलक्ष्य में “भव्य रक्तदान शिबिर,”का आयोजन विश्वकर्मा सदन (BMS)कार्यालय सुभाष नगर के सामने वणी रोड, घुग्घुस में ड़ॉ. हेडगेवार रक्तकेंद्र नागपुर के सहयोग सें आयोजन किया गया !
इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा कामगार, कार्यकर्ता एवं 106 रक्तदाताओ ने रक्तदान कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सक्रिय योगदान प्रदान किया!
रक्तदान शिबीर उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य उदघाटक अतिथी के रूप में मा. श्रीमान -पिसारोड़ी सर्(महाप्रबंधक संचालन ,वणी क्षेत्र)
मा. मुख्य चिकित्सक(ड़ॉ हेडगेवार रक्तकेंद्र,नागपुर)
मा.विजय मालवी (अध्यक्ष भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ वणी ताडाली द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता किया गया!
संघटन के महामंत्री श्रीमान अनंतकुमार गुप्ताजी ,( जे.सी.सी. सदस्य वणी-क्षेत्र )द्वारा कार्यक्रम सूत्र संचालन किया गया!
प्रमुख पदाधिकारी उपस्थिति
श्रीमान-सुरेश भोयर (सयुक्त महामंत्री)
श्री-सुभाष तातावार(कोषयाध्यक्ष )श्री-ब्रिजेश सिंह(कल्याण समिती सदस्य ,वणी क्षेत्र),श्री-डी. बी.राठोड़(सुरक्षा समिती सदस्य)श्रीमान-हरीशचंद्र सोनेकर (उपाध्यक्ष) श्रीमान-विनोद लोहबड़े(मंत्री)श्रीमान-देवराव ननावरे(उपाध्यक्ष)श्री-विनोद ढुमणे (मंत्री)श्रीमान-नवनाथ जेनेकर (कार्यालय मंत्री),श्रीमान-किशोर रहंगड़ाले, श्रीमान-मुस्तकीन साहब(कल्याण समिती सदस्य CWS)
श्रीमान-राजेन्द्र पाचभाई (प्रचार/प्रसार मंत्री)
कार्याध्यक्ष श्री प्रमोद वंजारी जी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी का धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई।
उसके पश्चात मिष्ठान वितरण एवः भोजन के साथ रक्तदान शिबीर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु समस्त इकाई के सदस्य ,पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्यों के साथ सैकड़ो कार्यकर्ताओं नें अपना सहयोग प्रदान किया!
भारत माता की जय।
🙏🏻🌹🙏🏻🌹
राजेन्द्र पाचभाई
९७६५१०५२४७
प्रचार /प्रसार प्रमुख वणी-ताडाली










