घुग्घुस में गैगवारो ने कि दो भाई कि बेरहमी से पिटाई

66

घुग्घुस में गैगवारो ने कि दो भाई कि बेरहमी से पिटाई



एक कि हालत गंभीर,दुसरे के पैर में बुरा चोट


घुग्घुस : पुराने रंजिश,मतभेद,गुटबाजी के चलते गैगवार युवकों ने एकसाथ मिलकर
दो भाईयों कि लात,घुंसा,डंडा,सलाख के साथ गिल्ली डंडे कि तरह बडे बेरहमी से पिटाई करने का गंभीर मामला सामने आया है।
घटणा 14 अक्टूबर रात 10 बजे के दरम्यान कि है।घुग्घुस पुलिस थाना क्षेत्र में घुग्घुस-चंद्रपुर मार्ग पर चौधरी पेट्रोल पंप के सामने एक पान शाप किसी पुराने रंजिश के चलते गैंगवॉर युवको ने मिलकर दो सगे भाइयों बड़े बेरहमी से पिटाई करने बाद फरार होने की घटणा हुई।
इस घटणा में पुलिस ने अभी तक केवल दो आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया है।
पुरा मामला बीते दिन रात 10 बजे कि है घुग्घुस बैरमबाबा निवासी अनिल कुमार राम और सुनिल कुमार राम का चौधरी पेट्रोल पंप के सामने पान शाप में संजु राजकुमार राॅय(19) और संतोष उर्फ चट्टी राॅय से पुराने बात को लेकर बाचाबाची चल रही थी। पुराने रंजिश मे विवाद इतना बढ गया कि संजु राॅय और संतोष राॅय ने अपने कुछ साथीदारो को बुलाकर
अनिल कुमार राम और सुनील कुमार राम कि लकडी, डंडा,लात,घुंसा,हाथ,पैर,सलाख लेकर बड़े बेरहमी से पिटकर लहुलुहान कर दिया। मारपीट कि इस घटणा में अनिल कुमार राम के सर फुटकर चौदह टांके लगे हैं।जिनकि हालत डाॅ मेहरा हास्पीटल में गंभीर बताई जा रही है।वही दुसरे भाई के पैर में घुटने कि हड्डी क्रक बताई जा रही है।
घुग्घुस पुलिस ने दो आरोपी को हिरासत में लेकर भारतीय न्याय दंड संहिता बीएनएस धारा 117,118,3(5),351(2) के तहत आरोपी पर मामला दर्ज किया है।अन्य फरार आरोपी कि तलाश घुग्घुस पुलिस कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here