वेकोलि कर्मचारी तथा युनियन नेता पर वणी पुलिस में मामला दर्ज
महीला कर्मचारी के साथ अश्लील हरकतें, छेड़छाड़,अपहरण का प्रयास
घुग्घुस : वेकोलि वणी नार्थ उकणी पैरोल में कार्यरत कर्मचारी भालर क्षेत्रीय कार्यालय दबंगाई और दलाली करने के लिए बना रहेता है। कोल माइंस में कार्यरत वरीष्ठ कर्मचारी टीएससी मेम्बर तथा आयटक युनियन अध्यक्ष पर वेकोलि महीला के साथ अश्लील हरकतें, छेड़छाड़, गाली-गलौच,धमकी देने तथा अपहरण करने के प्रयास से आरोपी के खिलाफ वणी पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है।
इस घटणा से पुरे वेकोलि कोयला खदान में फिर महीला सुरक्षा पर गहेरा सवाल उठ रहा है।क्या ? महीला कर्मचारी कि सुरक्षा कि जिम्मेदारी डब्लुसिएल कंपनी ले पाएगी।
फिर्यीदी वेकोलि महीला कर्मचारी द्वारा वणी पुलिस थाना में सुनील भाऊराव मोहितकर (55) पर लिखीत स्वरूप में आरोप लगाया है कि सुनिल मोहितकर फरवरी 2024 महीने से उनके साथ यौन उत्पीडन करने की कोशिश कर रहा है।एक वर्ष से अधिक हो चुका है पिडीत महीला पर लगातार दबाव बनाकर,धमकी देकर अश्लील शब्दों में कहेता है कि “अगर तुम मेरे साथ एक रात बिताओगी तो मैं तुम्हारे सपने पुरे कर दुंगा”नही तो मैं तुम्हारी बदली दूर कहीं दुसरी खदान मे करवा दुंगा।
शिकायत कर्ता ने शिकायत में यह बताया है कि आरोपी द्वारा पिडीत महीला से बार बार फोन करके शारीरिक संबंध बनाने कि मांग करता है।पिडीत महीला द्वारा उसे मना करने पर कहेता है कि ” तुम्हें पता नहीं कि मैं वेकोलि में कितना बडा नेता हु। बड़े बड़े नेता भी मुझसे डरते हैं,वेकोलि के सीएमडी,जीएम,क्षेत्रीय,उपक्षेत्रीय सभी बडे अधिकारी मेरे पैरों तले गिरते हैं,अधिकारीयो कि किस्मत मेरे मुठ्ठी में है।आमदार तो मेरे इशारे पर चलता है,मै तुम्हारे पती को चंद मिनटों में कहा से कहा गायब कर दुंगा,तूम्हे इस बात का पता भी नहीं चलेगा।
यह बात यही खत्म नही हुई कि13 अक्टूबर कि शाम 6 बजे के दौरान पिडीत महीला कि डिवटी खत्म होने पर महीला अपने स्कुटी में सवार होकर भालर मार्ग से वणी के लिए घर में वापस लौट रही थी कि बीच रास्ते में भालर मार्ग पर सुनील मोहितकर ने अपने हैरीयर कार क्रमांक MH29BP6688 से उसका पीछा किया और चलते चलते स्कुटी के सामने पनी कार को अडा दिया।महीला के स्कुटी के सामने कार को रोककर उसमे बैठने के लिए धमकी देने लगा पिडीता कार मे नही बैठने से मोहितकर जबरन चाकु दिखाकर बैठा लिया। लेकिन किसी तरहा धक्का देकर पिडीत महीला कार से दरवाजा खोलकर नीचे उतरी और अपने आपको को किसी तरहा आरोपी से जान बचाकर घर मे पहुची।घर पहुंचकर रास्ते मे होनेवाली घटणा कि सभी जानकारी अपने पती को दी।घटणा के दुसरे दीन बाद पिडीत महीला और उनके पती दोनों ने मिलकर आरोपी सुनील मोहितकर के खिलाफ वणी थाने में महीला से अश्लील हरकतें, छेड़छाड़ गाली-गलौच,धमकी,अपहरण करने के प्रयास का मामला दर्ज किया है।
फिर्यादी द्वारा दिए गए बयान के मुताबिक वणी पुलिस थाना में भारतीय दंड संहिता (आयपीसी)कि धारा 74,75,78,87,296,352,351(2),351(3)के तहत आरोपी और वाहन पर मामला दर्ज कर हिरासत में लिया गया। आगे कि जांच सपोनी प्रियंका चौधरी द्वारा किया जा रहा है।इस घटणा से वेकोलि क्षेत्र और शहर में अलग अलग तरहा कि चर्चा भी चल रही है।वेकोलि कर्मचारी और संघटित महीलाओं ने आरोपी को युनियन पद से बर्खास्त करने तथा वेकोलि वणी क्षेत्र में डिवटी बदली करने कि मांग शासन प्रशासन से कि जा रही है। क्योंकि इसके पुर्व भी आरोपी पर गुन्हा, आरोप दर्ज है।










