तडाली-साखरवाही मार्ग में एक-साथ अवैध सट्टापट्टी और शराब-डिझल कि खुलेआम खरेदी -बिक्री सुरू

18

तडाली-साखरवाही मार्ग में एक-साथ अवैध सट्टापट्टी और शराब-डिझल कि खुलेआम खरेदी -बिक्री सुरू



पानठेला में ”अवैध शराब, सट्टापट्टी” और गोदाऊन से “” पिंटु “” कि हजारों मे डिझल तश्करी


घुग्घुस : सरकारी नियमों के अनुसार किसी भी सार्वजनिक स्थल तथा मुख्य मार्ग के किनारे अवैध डिझल और शराब कि खरेदी -बिक्री करना कानून जुर्म है।क्योकि डिझल अत्यंत ज्वलनशील पदार्थ होने कारण इसे लापरवाही बरतते हुए कभी खुले में रखने से कभी भी आगजनी से बड़ा हादसा हो सकता हैं। परंतु पडोली पुलिस निरीक्षक के संरक्षण मे तडाली साखरवाही मुख्यमार्ग पर टी पाईट के पास पान ठेले कि आड़ में एक अवैध शराब,सट्टापट्टी धड़ल्ले से सुरू है।वहीं इसी पानठेले के पिछे से किराए के मकान में अवैध डिझल की खरेदी -बिक्री दिनरात धड़ल्ले से सुरु है।
पडोली पुलिस चौकी सरंक्षण में तडाली साखरवाही सड़क के किनारे कोयला ट्रक,निजी बस,सिमेट वाहनों,डेपो वाहन से डिझल निकालकर छोटी पानटपरी,ढाबा में खुलेआम रात बेरात अवैध डिझल तथा शराब कि खरेदी -बिक्री चल रही है। किराए के मकान में गोडाऊन से सुरू बड़े ड्रम,कॅन,से अवैध डिझल के खरेदी -बिक्री में “पिंटु ” नामक कोई व्यक्ति प्रति लीटर पर दस,पंद्रह रू कमाकर खुप फलफुल रहा है।यह पर रोज़ डेपो वाहन ,ट्रको से हजारों लीटर डिझल कि तश्करी करता है।डिझल में मिलावटखोरी नापतोल में डंडी मारने का कार्य खुप चल रहा है।
यह कारोबार लगातार खुप फलने -फूलने के कारण राज्स्व विभाग के साथ साथ महाराष्ट्र सरकार को भी बड़ी वित्त-हानी पहुंच रही है। पडोली पुलिस थाना सरंक्षण में सबकुछ सुरु रहेने के साथ अधिकारी अनजान बनकर खुला देख रहे हैं। क्योंकि इसकी खैरात महीने, हफ़्ते में जगह तक पहुंचने की जानकारी तश्करो से प्राप्त हुई।
मुख्य मार्ग के किनारे पानटपरी में किसी स्थानीय व्यक्ति भी अवैध शराब कि बिक्री खुलेआम सड़क किनारे कर रहा है। यहां पर वाहन चालक को अपने हिसाब और समय नुसार शराब पीने और पार्सल के लिए प्राप्त हो‌ता है।
रोज रात बेरात तडाली साखरवाही टी पाईट में सड़क के किनारे खुलेआम एक साथ ढाबा,पानटपरी में अवैध शराब,सट्टापट्टी और पिछे गोडाउन से हजारों लिटर डिझल का अवैध व्यापार चलाया जा रहा है। बीते अनेक महीने से कारवाई के नामपर कही कुछ नही हो पा रहा है।यह सब पुलिस थाना मे अधिकारी को मालूम होने के बावजूद भी चुपचाप 
मौन साधे हुए है।वहीं पर खुलेआम महामार्ग के किनारे शराब के सेवन से यहा पर ट्रक चालकों से कभी भी किसी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है।
बताया जाता है कि यहां पर सुरु अवैध धंदे के खिलाफ स्थानिक लोगों ने पुलिस को मौखिक सुचना दी थी।अनेक मर्तबा आवाज उठाने के बाद भी मामले में कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन से सड़क के किनारे सुरु डिझल,शराब कि अवैध खरेदी -बिक्री की पर लगाम कसने कि मांग सामाजिक कार्यकर्ता तथा स्थानिक लोग कर रहें हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here