राजस्व विभाग की लापरवाही, सरकारी राजस्व को भारी नुकसान
घुग्घुस : वणी तालुका के जुनी सावंगी में रेत माफिया का मनोबल बढता जा रहा है। पुरे क्षेत्र में रात प्रशासन कि कोई गस्ती नही होने के कारण जुनी सावंगी के लोग रेत कि तश्करी निर्गुडा नदी घाट में पुल के नीचे से रात बड़े पैमाने पर कर रहे हैं।
यहां पिछले कुछ महीनों से रेत का अवैध खनन और परिवहन धड़ल्ले से हो रहा है। बताया जा रहा है कि यहां पर रोज रात -दिन चार से पाँच ट्रैक्टरों की मदत से रेत का अवैध परिवहन बड़े प्रमाण पर किया जा रहा है।रेत चोरी से राज्य सरकार के राजस्व को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है।
इस अवैध उत्खनन,रेत तस्करी के प्रति राजस्व विभाग, मंडल अधिकारियों और तलाठी वर्ग की लापरवाही बरतते के कारण रेत माफिया का मनोबल बढ़ा हुआ है।
जिसमे गाँव के कुछ राजनीतिक दल से जुड़े लोग तथा ट्रैक्टर मालिक रेत परिवहन में लिप्त हैं। रोज रात नदी घाट से रेत निकाल कर पाँच से छह हज़ार रुपये प्रति ट्रैक्टर की दर से गांव में बेची जा रही है।
इस अवैध कारोबार के कारण गाँव के किसानों को परिवहन सहित कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने इस रेत तश्करी पर कड़ी नाराजगी जताई है। स्थानीय लोगों ने वणी तहसीलदार से तत्काल इसकी जाँच करने और संबंधित राजस्व अधिकारियों से कार्रवाई करने की माँग की है।
चोरी से सरकार को हो रहे भारी नुकसान को रोकने और रेत माफिया पर लगाम कसने के लिए रेती तश्करी पर तत्काल छापेमारी कार्रवाई करके तश्करो पर पुलिस में मामला दर्ज करने की मांग हर तरफ उठ रही है।
निर्गुडा नदी घाट पर जुनी सवांगी (बू) के तश्करी के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने के लिए प्रशासन से तत्काल कदम उठाने की अपेक्षा की जा रही है।