पडोली पुलिस संरक्षण में साखरवाही मार्ग पर एक-पास अवैध सट्टापट्टी,शराब,डिझल कि तश्करी
ठेले से सुनिल कि अवैध शराब,सट्टापट्टी” गोदाऊन से पिंटु कि जमकर डिझल तश्करी
घुग्घुस :पडोली पुलिस थाना अंतर्गत तडाली साखरवाई मुख्य मार्ग के किनारे पडोली पुलिस थाना संरक्षण में किसी सुनिल नामक व्यक्ति के पानठेले के आड में अवैध सट्टापट्टी और शराब कि खरेदी -बिक्री धड़ल्ले से सुरु है।यहा पर शराब पीने के लिए आनेवाले ग्राहकों को डिस्पोजल ग्लास,कॅन,चखना,अदी सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। विशेष बात यह है।पानठेला के आड में सुरू अवैध सट्टापट्टी शराब पीने के लिए लोग आतुर होते जा रहे हैं। पैसे के लालच में मजदुरी करने वाले मजदुर,गरीबी मे क़र्ज़ से डूबा किसान का भी बुरा हाल हो गया है। यहां पर दिनभर मेहनत ,मजदुरी करनें वाले क्षेत्र के लोग पैसे के लालच में अवैध जुआ सट्टापट्टी खेलकर पैसे से बर्बाद हो चुके हे।वही अनेक लोगो का पुरा परीवार भी ध्वस्त हो गया है।परंतु मुख्य मार्ग के एक जगह से सभी अवैध धंधे सुरु रहेने से बुरी लत में आकर क्राहक दुकान में दौडे चले आते हैं।
कानुनन शराब को खुले रोड में बेचना अपराध और गुन्हेगारी प्रवृत्ति में आता है।क्योंकि सरकारी आकडेवारी के अनुसार पुरे देश भर में जो आज वाहनों से दुर्घटना का प्रमाण बढ़ रहा है।उसमे नशीले पदार्थ का सेवन करने का मुख्य कारण बताया गया है।अक्सर देखा जाता है कि चालक गाड़ी चलाते समय शराब,गांजा,एमडी,चरस,नशीले पदार्थ का सेवन करते हैं। जिससे दुर्घटना बेकसूर लोगों कि मौत हो रही है।इस लिए मार्ग के किनारे में तेजी से बढते अवैध धंधे पर चंद्रपुर जिला प्रशासन द्वारा लगाम कसने कि आवश्यकता है।
आगे दारू कि दुकान पीछे डिझल का गोदाम
किसी भी ज्वलनशील पदार्थ को खुले में रखना,बेचना कानुनन जुर्म है। लेकिन पडोली पुलिस थाना क्षेत्र में तडाली साखरवाई मार्ग के किनारे एक गोदाम से खुल्लम-खुल्ला अवैध डिझल कि खरेदी बिक्री सुरु है। सरकारी नियम अनुसार बताया जाता है कि शराब और डिझल कि खरेदी बिक्री कोई भी खुले मार्ग पर नही कर सकता ऐसे अवैध धंदा करने वाले पर न्यायालयीन के विशेष धारा के तहत गुन्हेगारी करने पर पुलिस में मामला भी दर्ज हो सकता है।डिझल अत्यंत ज्वलनशील पदार्थ होने से गांव में तथा अगल बगल के एरीया में आगजनी कि बडी घटणा हो सकती है। पेट्रोल डिझल से लगे आगजनी कि घटणा से अचानक किसी भी व्यक्ति,मालमत्ता को बचाना असंभव होता है।इस लिए खूले मे बेचना अपराध माना जाता है। लेकिन साखरवाई मार्ग पर टी पाईट के पास प्रकाश कि सहायता से प्रितम उर्फ पिंटु कि डिझल तश्करी धड़ल्ले से सुरु है।पिंटु से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि किराए से लिए गए मकान को डिझल स्टाक के लिए हमने गोदाम बनाया है।इसी गोदाम में रहेकर डिझल तश्करी का धंदा भी चलाते हैं। रात तडाली औद्योगिक क्षेत्र मे घुमकर कोयला ट्रक,बल्कर ट्रक,डिझल टॅकर का चोरी से डिझल खरीदा जाता है। सैकड़ों लिटर डिझल जमा होने पर टाटा सुमों के माध्यम से गोदाम में हजारों लिटर डिझल का स्टाॅक होता है।इसी तरह अवैध डिझल कि खरेदी बिक्री करते हुए बाहर तश्करी बड़े पैमाने पर कि जाती है।
पडोली पुलिस थाना संरक्षण में साखरवाही मार्ग के किनारे डिझल,शराब,सट्टापट्टी का अवैध व्यापार जमकर फलफुल रहा है।तश्करो के हौसले और बुलंदी पर हो रहे हैं।जिला प्रशासन द्वारा साखरवाई में सुरु अवैध डिझल, शराब, सट्टापट्टी धंदे पर अंकुश लगाने कि मांग सामाजिक कार्यकर्ता तथा स्थानीय लोगों ने कि है।