जय संतोषी मां ट्रान्सपोर्ट कंपनी पर पुलिस में कार्रवाई कि मांग पर उठ रहे, लाख सवाल!
वेकोलि से ट्रक कोयला चोरी में ब्लाक लिस्ट हुई। लेकिन पुलिस में मामला अब तक दर्ज क्यों? नही!
घुग्घुस : बीते 14 नोव्हेंबर कि रात वेकोलि जीओसी ओल्ड कोयला रेल्वे साइडिंग से कोयला चोरी में जय संतोषी मां ट्रान्सपोर्ट कंपनी कि अठरा पहीया वाहन को चेक पोस्ट से कोयला चोरी मे डब्ल्यूसीएल के सुरक्षा रक्षक राहुल रासेकर ने पकड़कर हिरासत में लिया है। परंतु घटणा को बीतकर पांच दिन हो रहे लेकिन वेकोलि के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कोयला चोरी में पकड़े गए ट्रक को पुलिस हिरासत में क्यों नही दिया।यह सवाल आम-जनमानस में तेजी पकड़ने लगा है।जनता का कहना है कि कोयला चोरी मे पकडे गए ट्रक पर ब्लाॅक लिस्ट यह कोई बडी कार्रवाई नही है।ऐसा होता तब तो खदान से कोयला चोरी कब कि रुक जाती।इस लिए कोयला खदान से कोयला चोरी में पकड़े गए ट्रक मालक चालक और संबंधित लोगों पर पुलिस में मामला दर्ज होना अत्यंत आवश्यक है।
कोयला चोरी कि घटणा अनुसार बताया जा रहा है कि 14 नोव्हेंबर शाम 6 बजे कि दौरान जय संतोषी मां ट्रान्सपोर्ट ट्रक क्र MH 34 BZ 2749 मुगोलि कोयला खदान से KSR FREIGHT CARRIER के नाम का डीओ पर इंटरनल का G13 कोयला भरकर मुगोली चेक पोस्ट क्र 1 से गुजरने बाद घुग्घुस ओल्ड कोयला साइडिंग के लिये आया था।
दरम्यान रात 8 बजे के बाद जीओसी चेक पोस्ट क्र 4 से ट्रक अंदर घुग्घुस(Goc) ओल्ड कोयला रेल्वे साइडिंग में कोयला खाली करने के लिए गया था। परंतु वाहन चालक लक्ष्मण यादव कोयले को ओल्ड रेल्वे साइडिंग में बगैर खाली किए साइडिंग से भर्जी डंप पर्ची बनाकर ट्रक में लदे कोयले को चोरी करने का प्रयास करता है। परंतु दूसरी बार भी उसी चेक पोस्ट क्र 4 से ट्रक कोयला लोड करके बाहर भागने की कोशिश करता है। लेकिन जीओसी चेक पोस्ट क्र 4 में तैनात वेकोलि सुरक्षा रक्षक राहुल रासेकर द्वारा ट्रक को तुरंत उसी तरहा रोक देता।
वह ट्रक से कोयला चोरी होने कि जानकारी वेकोलि के वरीष्ठ अधिकारी तथा सुरक्षा इंचार्ज को तुरंत देता है।चोरी कि घटणा को दो दिन गुज़रने बाद ट्रक को खदान से ब्लाॅक लिस्ट कर देते हैं। परंतु घटणा को बीतकर पांच दिन हों रहा किंतु अभी तक ट्रक सहीत चालक मालक पर पुलिस मे कोई कार्रवाई नहीं हुई। ट्रक पांच दिन से जीओसी चेक पोस्ट क्र 4 पर खडी है। ट्रक चालक लक्ष्मण यादव गाडी छोड़कर फरार बताया जा रहा है।
जीओसी ओल्ड कोयला साइडिंग से चोरी कैसे हो रही।
बताया जा रहा हैं की जीओसी ओल्ड कोयला रेल्वे साइडिंग में अनेक महीने से बिजली बंद है जिससे अंधेरे में कोयलें कि चोरी बढ़ गई।
कोयला साइडिंग में डंप पर्ची में स्टॅम्प मारने वाले वेकोलि के अधिकारी अपनी डिवटी को फर्ज से नही करतें हैं। रात डंप पर्ची नीजी सुपरवाइजर अन्य बाहेरी व्यक्ति बनाते हैं। किसी भी नीजी व्यक्ति पर पर्ची फाड़ने पर रोक लगाए।
कोयला साइडिंग में कोयला खाली होने पर डंप पर्ची में स्टॅम्प मारकर चालक के हाथ में दिया जाए। ट्रक खाली होने बाद कोयला साइडिंग में ट्रक की सही ढंग से जांच पुरे करें।
ओल्ड कोयला साइडिंग में सुरक्षा रक्षक कि संख्या बढ़ाकर रात गस्ती बढ़ाने कि मांग हों रही।
स्थानीय नागरिक तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कोयला चोरी में पकड़े गए ट्रक चालक मालक सहित संबंधित लोगों पर घुग्घुस पुलिस थाना में मामला दर्ज करने कि मांग तेज कर दिए हैं। जिससे देश के राष्ट्रीय संपत्ति कि लुट पर लगाम लग सके।