घोन्सा कोयला खदान मे कोयले की हेराफेरी…

45

घोन्सा कोयला खदान मे कोयले की हेराफेरी…



मिक्स कोल के नाम पर स्टीम कोयले कि लुट..


अधिकारी कर रहे 25% ट्रान्सपोर्ट से पैसो का आर्थिक लेनदेन


घुग्घुस : वेकोलि वणी नार्थ भा लर क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय मे घोन्सा कोयला खदान से मिक्स कोल के नाम पर स्टीम कोयला कि हेराफेरी तो कभी बडा माल छाटने के नाम पर कोयले की लुट हो रही है ।कभी किसी अज्ञात जगह से कोयला कालाबाजारी होने का मामला होता है।
घोन्सा कोयला खदान परीसर मे खदान से संबंधित अधिकारी अब बडे माल के नाम पर बडे ट्रान्सपोर्ट से लाखो रू की चांदी काटने का मामला सामने आ रहा है।सिंगल ट्रान्सपोर्टर की शिकायत यह है की खदान से संबंधित क्षेञिय,उपक्षेत्रीय प्रबंधक ,व्यवस्थापक,संचालक अधिकारी के साठगांठ से खदान से चंद्रपुर जिला तथा यवतमाल जिले के वणी तहसिल मे अवैध कोलडेपो में बडे पैमाने पर स्टीम कोल के नाम पर कोयले की खुली लुट होने से वेकोली प्रशासन तथा राज्य सरकार को करोडो का नुकसान हो रहा है।वही राज्य सरकार कि वित्तहानी भी खुब हो रही।
परंतु खदान मे पिछले कई महीनो से मिक्स कोल के बजय बडे कोयले कि लुट होने संबंध मे अधिकारी से जानकारी हासिल किए जाने पर अधिकारी एक-दुसरे पर आरोप थोप रहे है।कोयला खदान से सीधे निकले कोयले के भंडारण से छाट -छांट बडा कोयला भरने से ट्रान्सपोर्टर कि चांदी कट रही।कभी कभी खदान से बडा माल के नाम पर कोयले की हेराफेरी भी कि जा रही है।
खदान मे सुरक्षा अधिकारी मौन साधे हुए है।कोल स्टाक पर अधिकांश समय कोई अधिकारी नज़र नहीं आने से स्टाक में हमेशा ट्रान्सपोर्टर का जमावड़ा लगा रहता है। तानाशाही, गुंडागर्दी,धमकी, झगड़ा,करने वाले यह लोग अपने मनमर्जी से स्टीम कोयला भरकर कोयले कि हेराफेरी करते है।
कोयला लोडीग के लिए पेलोडर आपरेटर को 150 रू प्रति ट्रक दीया जा रहा।बंकर के पास से लोडीग के लिए 50 रू प्रति ट्रक लिया जाता है। खदान में अवैध वसुली कमीशन खोरी भी पनपकर उभर चुका है।
अधिकारी बडे ट्रान्सपोर्टर से आर्थिक लेनदेन मे व्यस्त है।जिसके कारन वेकोली प्रशासन तथा राज्य सरकार को करोडो रू का चपत लग रहा है।कोयला खदान मे सिंगल ट्रक चालक मालक ने संबंधित अधिकरी पर आरोप यह भी लगा रहे है कि सिंगल ट्रक चालक मालक से अधिकारी दुजाभाव व्यवहार कर रहे है।क्योकि बडे ट्रान्सपोर्टर को लक्ष्मी दर्शन से बडा माल प्राप्त हो रहा है।
परंतु सिंगल ट्रक चालक मालक को गीला,काला किचड युक्त माल का पुर्तता हो रहा है।जिससे क्रोधीत होकर सिंगल ट्रक चालक मालक ने अनेक बार खदान मे कंपनी का घेराव आदोलन भी किया परंतु संबंधित अधिकारी और क्योकि बडे ट्रान्सपोर्टर के साठगांठ से बडे माल के नाम पर कोयला हेराफेरी कार्य चल रहा है।
स्थानीय नागरीक तथा सिंगल ट्रक चालक मालक ने वेकोली प्रशासन, पुलिस प्रशासन,विजीलेन्स,ईडी,सीबीआई से वेकोली घोन्सा खदान,मे होनेवाली कोयला हेराफेरी पर रोक लगाने तथा कोयला खदान से 25%(साईनिंग अमाउंट)अवैध वसूली करनेवाले संबंधित अधिकारी कारवाई करने कि मांग जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here