घुग्घुस : चंद्रपुर
महाराष्ट्र नवनिर्माण कामगार सेना जिला अध्यक्ष अमन अंधेवार और मल्टी ऑर्गानिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी और अभिदीप प्राइवेट लिमिटेड कंपनी यह दोनों कंपनी ने दिनांक 26 11 25 को लेबर कमिश्नर के पास आना था लेबर की समस्याओं को लेकर बातचीत होनी थी लेकिन कंपनी के पदाधिकारी मौजूद न होने से महाराष्ट्र नवनिर्माण कामगार सेना के जिला अध्यक्ष अमन अंधेवार और लेबर कमिश्नर नाराज नजर आए कंपनियों के अधिकारियों का यह कहना है कि कोर्ट में डाल रखा है जो कुछ बातचीत करनी है हम कोर्ट में करेंगे महाराष्ट्र नवनिर्माण कामगार सेना के जिला अध्यक्ष अमन अंधेवार ने कहा मैं लेबर कमिश्नर से बात किया और लेबर कमिश्नर ने कहा कि अगर 4 तारीख तक यह लोग अपना जवाब नहीं देते हैं तो लेबर के फेवर में तो मेरे से जो भी बनेगा जैसे भी बनेगा मैं कार्रवाई करूंगा
अमन अंधेवार ने कहा कि पिछले एक डेढ़ महीने से मजदूरों की समस्याओं को लेकर लगातार लेबर कमिश्नर और मल्टी कंपनी से बातचीत कर रहे हैं फिर भी किसी प्रकार की मजदूरों की कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है जिसके चलते आज एक बार फिर हम सभी मजदूरों के साथ लेबर कमिश्नर ऑफिस पहुंचे लेकिन वहां पर दोनों कंपनियों के अधिकारी मौजूद नहीं थे और डायरेक्ट कोर्ट में मिलेंगे ऐसा कहा जो कुछ कहना है वही कहना सुनना रहेगा ऐसा कंपनियों के अधिकारियों ने कहा